देश में सोने की कीमत बुधवार को 78,500 रु./10 ग्राम से ऊपर निकल गई। सराफा बाजार ने लगातार छठे दिन नया रिकॉर्ड बनाया। 24-कैरेट सोने की औसत कीमत 441 रुपए बढ़कर 78,692 रु./10 ग्राम हो गई। वहीं, भोपाल में पुष्य नक्षत्र से पहले बाजार को बड़ा तोहफा मिला।
.
सोना शाम को 1,100 रु. गिरा। सुबह 24 कैरेट सोने के दाम 78,700 रु./10 ग्राम थे, जो शाम को 77,600 रु./10 ग्राम रह गए। वहीं, 22 कैरेट जेवराती सोने के दाम सुबह 72,500 रु. थे जो शाम को गिरकर 71,500 पर पहुंच गए। लगभग 1 महीने बाद सोने के भाव में यह बड़ी गिरावट है। इंदौर में भी शाम को सोने के दाम 800 रुपए गिरकर 80,000 रु./10 ग्राम रह गया।
वहीं, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, चांदी 1 लाख रुपए से सिर्फ 138 रुपए नीचे रह गई। बुधवार को देशभर में चांदी की औसत कीमत 490 रुपए बढ़कर 98,862 रुपए प्रति किलो हो गई।
#लगतर #छठ #दन #टट #रकरड #भपल #म #शम #हत #ह #रपए #गर #सन #रपए #पर #आय #Bhopal #News
#लगतर #छठ #दन #टट #रकरड #भपल #म #शम #हत #ह #रपए #गर #सन #रपए #पर #आय #Bhopal #News
Source link