0

लटेरी में सरकारी किताबें बेचने का मामला: कलेक्टर ने की कार्रवाई, जन शिक्षक को किया निलंबित; आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएं समाप्त – Vidisha News

विदिशा के लटेरी में सरकारी स्कूलों में बच्चों को निशुल्क बांटे जाने वाली किताबें कबाड़ी को बेचने का मामला सामने आया था। आउटसोर्स कर्मचारी नेतराम अहिरवार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, जबकि जन शिक्षक हनुमंत अहिरवार को निलंबित किया गया है। वहीं लटेरी ब

.

बता दें, मामला संज्ञान में आने के बाद ने गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने लटेरी के नायब तहसीलदार और डीईओ के पंचनामा पर आदेश जारी कर दिए हैं।

डीपीसी आरपी लखेर ने कलेक्टर के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि आउटसोर्स कर्मचारी नेतराम अहिरवार की सेवाएं समाप्त करके मूल संस्था एमपी कॉन को वापस की गई है जबकि जन शिक्षक हनुमंत अहिरवार को निलंबित किया गया है। वहीं बीआरसी लटेरी प्रमोद कुमार विश्वकर्मा की विभागीय जांच प्रस्तावित की गई है। लटेरी एसडीएम को विभागीय जांच का जिम्मा सौंपा है एक महीने के अंदर जांच सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fcase-of-selling-government-books-in-lateri-133951651.html
#लटर #म #सरकर #कतब #बचन #क #ममल #कलकटर #न #क #कररवई #जन #शकषक #क #कय #नलबत #आउटसरस #करमचर #क #सवए #समपत #Vidisha #News