इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेडिलैंड इन होटल से एक होम्योपैथिक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। वह लड़कियों के कपड़े पहनकर ड्रग्स बेचता था। होटल से 10 युवतियां भी मिली, जिन्हें डॉक्टर ने देह व्यापार के लिए बुलाया था।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 12:02:07 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 12:17:15 PM (IST)
HighLights
- डॉक्टर पुलिस से बचने के लिए लड़कियों को कपड़े पहन लेता था।
- उसने थर्टी फर्स्ट की रात पार्टी में ड्रग बेचने की बात भी कबूली है।
- होटल में बुलाई गई लड़कियां गोरखपुर, दिल्ली, गुजरात की थीं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक होटल का केयर टेकर और दूसरा होम्योपैथिक डॉक्टर है। होम्योपैथिक डॉक्टर लड़कियों के कपड़े में ड्रग्स की सप्लाई करते पकड़ा गया है। आरोपित थर्टी फर्स्ट पर ड्रग पार्टी करने के लिए होटल पहुंचे थे।
पार्टी में कई युवक-युवतियां भी शामिल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई तुलसी नगर (निपानिया) स्थित होटल मेडिलैंड इन में हुई है। पुलिस ने आरोपित भारत चौरसिया निवासी रीवा और योगेश लड़इया निवासी बजरंग नगर को 30 ग्राम एमडी ड्रग और दो किलो 437 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है।
युवक-युवतियों को भी बुलाया था
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, भारत होटल मिडलैंड इन का केयर टेकर है। आरोपित योगेश बीएचएमएस (होम्योपैथिक) डॉक्टर है। आरोपित होटल में पार्टी करने के लिए एकत्र हुए थे। युवक-युवतियों को भी बुलाया था। इसके पूर्व पुलिस ने दबिश दे दी।
पुलिस का दावा है कि आरोपित राजस्थान के तस्करों से जुड़े हैं। सस्ते दामों में गांजा और एमडी खरीदकर शहर में सप्लाई कर रहे थे। आरोपितों ने थर्टी फर्स्ट पर पार्टी के लिए ड्रग बेचना स्वीकारा है।
होटल से एमडी की सप्लाई कर रहा था केयर टेकर
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जब होटल में दबिश दी तो करीब 10 युवतियां मिलीं। लड़कियां ड्रग्स का नशा करती हैं। सभी को डॉक्टर ने देह व्यापार के लिए बुलाया था। लड़कियां गोरखपुर, दिल्ली, गुजरात की थीं। होटल संचालक को भी इसकी जानकारी थी। होटल से लंबे समय से ड्रग की सप्लाई हो रही थी। डॉक्टर भी लड़कियों के वस्त्र पहनता था। वह खुद नशा करता है।
बैंक से लोन लेकर ड्रग्स का धंधा कर रहा था डॉक्टर
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, डाक्टर करीब छह महीने से नशा करने लगा था। उसने ड्रग्स को कमाई का माध्यम बना लिया था। उसने बैंक से पांच लाख रुपये ऋण (पर्सनल लोन) लेकर ड्रग्स सप्लाई शुरू कर दी थी। नशा करने के बाद महिलाओं के वस्त्र पहन लेता था। पुलिस होटल संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही है। उसने लड़कियों और डॉक्टर की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
22 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पैडलर गिरफ्तार
विजयनगर पुलिस ने शहीद पार्क क्षेत्र से एक युवक को 22 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपित अंकित जुझारसिंह चौधरी निवासी चितावद महिदपुर उज्जैन है। पुलिस थर्टी फर्स्ट पर संदेहियों की चैकिंग कर रही थी। अंकित ने जावरा के तस्कर से ड्रग्स खरीद कर सप्लाई करना स्वीकारा है।
महिला सहित तीन तस्कर पिट एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार
जोन-4 में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में शामिल एक महिला सहित तीन तस्करों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक रेवाराम पुत्र बालचंद निवासी अहिरखेड़ी, सादिक खान पुत्र हबीब खान निवासी पंढरीनाथ और संगीता पत्नी देव कुमार निवासी गणेश विहार कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
Source link
#लडकय #क #कपड #पहनकर #डरगस #बचन #वल #डकटर #आय #पकड #म #परसनल #लन #लकर #कर #रह #थ #नश #क #धध
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-doctor-who-used-to-sell-drugs-wearing-girls-clothes-was-caught-8374566