0

लड़की के चक्कर में तीन युवकों की जान पर बन आई, खून से लथपथ अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

इंदौर के पाटनीपुरा रोड पर शुक्रवार रात चाकूबाजी और मारपीट हुई। युवती मानसी के परिवार के बीच विवाद में लविश, आकाश और एक अन्य युवक ने चाकू से हमला किया, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 28 Dec 2024 06:44:24 PM (IST)

Updated Date: Sat, 28 Dec 2024 06:44:24 PM (IST)

इंदौर में चाकूबाजी, मारपीट। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. इंदौर में देर रात चाकूबाजी और मारपीट।
  2. युवक अपनी दोस्त से मिलने आए थे
  3. हमले में तीन युवकों की हालत गंभीर।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: पाटनीपुरा रोड़ पर शुक्रवार रात जमकर चाकूबाजी, मारपीट हुई। युवती के चक्कर में तीन युवकों की जान पर बन आई। तीनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया। घटना सेंट जोसेफ स्कूल के सामने रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

नंदानगर निवासी रेस्त्रां संचालक कमल वर्मा ने आरोपित लविश बारोड़, आकाश उर्फ यश और एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार देर रात कमल वर्मा, उमेश वर्मा, मुकेश वर्मा, पीयूष वर्मा,जय ठाकुर और सोनू रावत प्रकाश का बगीचा जूनी इंदौर में रहने वाली मानसी बारोड़ के स्वजन से बातचीत करने आए थे।

मानसी की पीयूष के भाई चिंटू से दोस्ती है। बातचीत के दौरान मानसी के भाई लविश ने पीयूष पर चाकू से हमला कर दिया। दूसरा युवक जय बचाने दौड़ा तो उस पर भी चाकू से हमला कर घायल दिया। बीच बचाव में आए एक अन्य युवक सोनू के हाथ पर अटैक किया। तीनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े।

घटना के दौारान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एमआइजी और परेदेशीपुरा पुलिस की टीमें पहुंच गई। टीआइ सीबी सिंह और एसीपी सोनू डाबर भी पहुंची। घायलों को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल भिजवाया गया। देर रात पुलिस ने दो को नामजद आरोपित बनाया। मामले की जांच की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-three-youths-lives-in-danger-due-to-affair-with-girl-brother-stabbed-him-in-middle-of-road-in-indore-8374073
#लडक #क #चककर #म #तन #यवक #क #जन #पर #बन #आई #खन #स #लथपथ #असपतल #म #करन #पड #भरत