0

लड़की को मिलने बुलाया और पूछा मुझसे बात क्‍यों नहीं करती, फिर पीटने लगा

इसके बाद मारपीट की, पति बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। दोनों मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

By Vinay Yadav

Publish Date: Mon, 10 Feb 2025 05:06:24 PM (IST)

Updated Date: Mon, 10 Feb 2025 06:57:06 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवती को परिचित युवक ने मिलने बुलाया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस को फरियादी ने बताया कि आरोपित रितेश से जान पहचान थी। उसने मिलने के बुलाया, मैं अपनी दीदी के घर थी। रितेश वहां आया और मारपीट की। दीदी ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की धमकी दी। वहीं कालानी नगर चौराहे पर महिला के साथ मारपीट की। महिला ने बताया कि आरोपित लोकेश ने मिलने के बुलाया। कहने लगा कि मुझसे बात क्यों नही करती। इसके बाद मारपीट की, पति बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। दोनों मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

naidunia_image

सोशल मीडिया पर युवक से हुई थी दोस्ती, नाबालिग को उसने बस में बैठाकर भेजा

  • सोशल मीडिया पर एक युवक से नाबालिग की दोस्ती हुई और वो उसके साथ बालाघाट चली गई। 17 दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज हुई थी।
  • तीन दिन पूर्व मामले में हिंदू संगठन ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए नाबालिग को दस्तायाब करने और युवकी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था।
  • इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और नाबालिग को ढूंढा। सोमवार को नाबालिग के न्यायालय में बयान करवाए गए।
  • बताया जा रहा है कि युवक को भनक लगी थी कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने जा रही है, जिसके बाद उसने नाबालिग को बालाघाट से बस में बैठाकर रवाना कर दिया।
  • पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर बालाघाट के रहने वाले अरबाज नाम के युवक से दोस्ती की थी।
  • वह खंडवा आया और मुझे यहां से बालाघाट ले गया। नाबालिग के साथ निकाह करने की बात भी सामने आई है।
  • मामले में पुलिस यह पता कर रही है कि निकाह कहां हुआ और किन लोगों की मौजूदगी में हुआ है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-man-called-girl-to-meet-and-asked-her-why-she-is-not-talking-to-me-then-started-beating-her-8379762
#लडक #क #मलन #बलय #और #पछ #मझस #बत #कय #नह #करत #फर #पटन #लग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-man-called-girl-to-meet-and-asked-her-why-she-is-not-talking-to-me-then-started-beating-her-8379762