भिंड के लहार में बिजली पोल बेचने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर कंपनी की उप महाप्रबंधक (DE) लक्ष्मी सोनवानी और सहायक यंत्री (AE) निरंजन सिनोदिया ने अलग-अलग स्थानों पर दो लोडिंग वाहनों को पकड़ा, जिनमें 10-10 बिजली के पोल लदे थे। ये वाहन बिना कि
.
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, लहार डिवीजन में जमुहां सब-स्टेशन से दबोह कस्बे तक किसानों को बिजली सप्लाई के लिए नई लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट चल रहा है। यह लाइन 25 किलोमीटर लंबी है और इसके लिए जगह-जगह बिजली पोल लगाए जा रहे हैं। इस कार्य का टेंडर भिंड की एक कंपनी को दिया गया है, जिसने अपना गोदाम महुआ गांव के पास बनाया है।
रविवार शाम, टेंडर एजेंसी के कर्मचारी दो लोडिंग वाहनों में 10-10 बिजली पोल लेकर जा रहे थे। उप महाप्रबंधक लक्ष्मी ने लपवाहा गांव के पास एक वाहन पकड़ा, जबकि सहायक यंत्री निरंजन सिनोदिया ने चौरई गांव के पास दूसरा वाहन रोका। पूछताछ में ड्राइवर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। वहीं, टेंडर एजेंसी के जिम्मेदार अधिकारी भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए।
उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि इन्हें बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
#लहर #म #द #वहन #स #पकड़ #गए #बजल #पल #आशक #बचन #क #लए #ल #जए #ज #रह #थ #FIR #करएग #बजल #कपन #Bhind #News
#लहर #म #द #वहन #स #पकड़ #गए #बजल #पल #आशक #बचन #क #लए #ल #जए #ज #रह #थ #FIR #करएग #बजल #कपन #Bhind #News
Source link