हादसे में घायल बॉबी उर्फ राहुल तिगुनायक कार के अंदर।
भिंड के लहार थाना क्षेत्र के रहावली गांव में मंगलवार रात करीब 8 बजे दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई। फायरिंग में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक राहुल तिगुनायक उर्फ बॉबी को गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया ह
.
घटना में रानी परिहार और अखिलेश कुशवाहा नामक दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुशवाह और परिहार समाज के दो परिवारों के बीच पहले से तनातनी चल रही थी। विवाद बढ़ने की सूचना मिलते ही राहुल बॉबी मौके पर पहुंचे, लेकिन इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और फायरिंग हो गई। गोली के छर्रे राहुल बॉबी की छाती में लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को लहार के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की लापरवाही पर सवाल स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और इस बारे में पुलिस को पहले भी सूचना दी गई थी। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो यह वारदात टल सकती थी। लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा का कहना है कि वारदात के बाद आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई में व्यस्त हूं।
#लहर #म #फयरग #बचबचव #कर #रह #यवक #क #गल #लग #तन #घयल #एक #क #हलत #गभर #गवलयर #रफर #Bhind #News
#लहर #म #फयरग #बचबचव #कर #रह #यवक #क #गल #लग #तन #घयल #एक #क #हलत #गभर #गवलयर #रफर #Bhind #News
Source link