0

लांस नायक के बेटे ने हॉस्टल में किया सुसाइड, गेम डिजाइनिंग में कर रहा था BBA

इंदौर में बीबीए छात्र ओम विश्वकर्मा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह भोपाल का रहने वाला था और उसके पिता आर्मी में लांस नायक हैं। ओम से 18 दिसंबर को वीडियो कॉल पर बातचीत की थी, तब वह सामान्य था।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 21 Dec 2024 05:28:54 PM (IST)

Updated Date: Sat, 21 Dec 2024 05:28:54 PM (IST)

ओम बीबीए (गेम डिजाइनिंग) की पढ़ाई कर रहा था। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. इंदौर में BBA छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाई
  2. युवक ओम के पिता आर्मी में लांस नायक हैं
  3. 18 दिसंबर को वीडियो कॉल पर बात की थी

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में बीबीए छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आर्मी में लांस नायक का 20 वर्षीय बेटा ओम विश्वकर्मा भोपाल का रहने वाला था और इंदौर में स्कीम-74 स्थित हॉस्टल में रहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया है।

आर्मी में लांस नायक हैं पिता

एएसआई अरविंद सिंह चौहान के मुताबिक मूलत: इंद्रप्रस्थ कॉलोनी भोपाल निवासी ओम स्कीम-74 स्थित होस्टल में रहता था। उसके पिता घनश्याम विश्वकर्मा आर्मी में लांस नायक के पद पर है। शुक्रवार को रूम का दरवाजा न खोलने पर वार्डन ने पुलिस को खबर दी थी। सूचना मिलने पर घनश्याम भी इंदौर पहुंच गए।

18 दिसंबर को ही वीडियो कॉल पर की थी बात

पिता घनश्याम विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि ओम को कोई परेशानी नहीं थी। 18 दिसंबर को ही वीडियो कॉल पर बात की थी। हमेशा हंसते हुए बात करता था। ओम निजी कॉलेज में गेम डिजाइनिंग (बीबीए) की पढ़ाई कर रहा था।

11वीं की छात्रा ने फांसी लगाई

आजाद नगर थाना क्षेत्र में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक छात्रा इंदरीश नगर में रहती थी। स्वजन को एक बच्चे ने बताया था। छात्रा 11वीं की पढ़ाई कर रही थी। माता-पिता से लगातार संपर्क में थी। शुक्रवार को वह स्कूल नहीं गई थी। स्वजन से कहा था कि वाट्सएप पर होमवर्क मिला है।

Source link
#लस #नयक #क #बट #न #हसटल #म #कय #ससइड #गम #डजइनग #म #कर #रह #थ #BBA
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-lance-naik-son-committed-suicide-in-indore-vijaynagr-youth-doing-bba-in-game-designing-8373183