12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर बिली एलिश न्यूयॉर्क में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज से गिर पड़ीं। 22 साल की बिली मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म कर रही हैं।
वो मंच से नीचे उतर रही थीं, तभी सीढ़ियों से उतरते वक्त कम रोशनी के कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो सीधे जमीन पर गिर गईं।
बिली के मंच से गिरने का वीडियो वायरल है।
यह हादसा होने से पहले बिली मंच पर दौड़ती भी नजर आईं।
इस हादसे में बिली को उनके पैर पर चोट लगी है, जिसके कारण काला निशान पड़ गया है। इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
सिंगर ने बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चोट का फोटो शेयर किया।
22 की उम्र में जीते दो ऑस्कर अवॉर्ड 22 साल की बिली ने साल 2015 में डेब्यू सिंगल ओशियन आईस से अपनी पहचान बनाई थी। कमाल की बात यह है कि इतनी कम उम्र में ही बिली 2 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।
बिली के नाम सबसे कम उम्र में दो ऑस्कर अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है।
यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं बिली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वो 11 साल की थीं, तब उन्हें टॉरेट सिंड्रोम का पता चला था। उन्हें सिन्थेसिया नाम की बीमारी भी थी जिसके चलते वो डिप्रेशन में रहीं। बिली ने यह भी बताया था कि वो बचपन में यौन शोषण भी झेल चुकी हैं।
सिंगर अब तक रैपर बैंडन एडम्स, एक्टर मैथ्यू टेलर और सिंगर जेस्सी रदरफोर्ड को डेट कर चुकी हैं। साल 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया था।
Source link
#लइव #कनसरट #क #दरन #सटज #स #गर #बल #एलश #पर #म #लग #चट #ऑसकर #वनग #इटरनशनल #सगर #न #फट #शयर #कर #द #जनकर
2024-10-24 10:23:08
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fbillie-eilish-new-york-concert-accident-viral-video-133856405.html