0

लाइव-शो में स्टेज से भागते दिखे प्रियंका के पति निक: किसी ने माथे पर लेजर लाइट पॉइंट की; लेजर गन के इस्तेमाल की आशंका; पुष्टि नहीं

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें निक जोनस स्टेज छोड़कर भागते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि निक के माथे पर किसी ने लेजर लाइट पॉइंट कर दी। जिसके तुरंत बाद उन्होंने स्टेज छोड़ दिया।

दरअसल, 15 अक्टूर को निक जोनस अपने भाइयों केविन और जो जोनस के साथ प्राग (चेक रिपब्लिक की राजधानी) में परफॉर्म करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ ये घटना घटी।

स्टेज छोड़कर भागते हुए निक जोनस।

स्टेज छोड़कर भागते हुए निक जोनस।

इस कॉन्सर्ट के सोशल मीडिया पर दो वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में निक की बॉडी और माथे पर लेजर लाइट देखी गई। दूसरे वीडियो में वे स्टेज से जल्दबाजी में भागते दिखाई दिए। वे अपने हाथ से टाइम आउट का इशारा करते नजर आए। कहा जा रहा है कि यह इशारा सिक्योरिटी टीम के लिए था।

अपने भाइयों के साथ प्राग में परफॉर्मेंस करते निक जोनस।

अपने भाइयों के साथ प्राग में परफॉर्मेंस करते निक जोनस।

न्यूज 18 के मुताबिक, जोनस ब्रदर्स ने इस घटना के बाद अपने कॉन्सर्ट को थोड़ी देर के लिए रोक दिया था। हालांकि जल्द ही उन्होंने कॉन्सर्ट फिर से शुरू कर दिया था।

अब इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हो सकता है कि निक के ऊपर किसी ने दूर से लेजर गन तान दिया हो। कहा यह भी जा रहा है कि किसी फैन ने उनके ऊपर नॉर्मल लेजर लाइट यूज किया है। कॉन्सर्ट्स में ऐसे लेजर लाइट का अक्सर यूज होता रहता है

खबरें और भी हैं…

Source link
#लइवश #म #सटज #स #भगत #दख #परयक #क #पत #नक #कस #न #मथ #पर #लजर #लइट #पइट #क #लजर #गन #क #इसतमल #क #आशक #पषट #नह
2024-10-16 12:58:18
https://www.bhaskar.com/entertainment/news/nick-jonas-runs-off-stage-after-person-aims-laser-at-him-during-prague-show-133815101.html