शहडोल जिले के जोधपुर के जमुनिहा टोला में युवक ने अपने ही बड़े भाई की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे की है। दोनों के बीच गाली-गलौज को लेकर विवाद हुआ था।
.
पुलिस के अनुसार बुद्ध कोल (60) और उनके छोटे भाई सुखना कोल के घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। रात में बुद्ध कोल गाली-गलौज कर रहे थे, जिस पर सुखना ने मना किया। बुद्ध नहीं माने, जिससे दोनों भाइयों के बीच विवाद होने लगा। इस दौरान सुखना घर से लाठी लेकर आया और बुद्ध को पीटना शुरू कर दिया। बुद्ध की पत्नी रामकली कोल ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने।
रामकली ने पुलिस को सूचना दी। सिंहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि आरोपी सुखना कोल घटना के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।जांच की जा रही है।
#लठ #स #पटपटकर #बड़ #भई #क #हतय #शहडल #म #गलगलज #करन #पर #हआ #ववद #आरप #गरफतर #Shahdol #News
#लठ #स #पटपटकर #बड़ #भई #क #हतय #शहडल #म #गलगलज #करन #पर #हआ #ववद #आरप #गरफतर #Shahdol #News
Source link