0

लापता लेडीज ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई: अंतिम 15 में फिल्मों ने नहीं बना पाई जगह; ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या की फिल्म ‘संतोष’ की एंट्री

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपए कमाए थे।

फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है। यह फिल्म अंतिम 15 फिल्मों की सूची में शामिल नहीं हो पाई। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने बुधवार की सुबह यह ऐलान किया।

हालांकि, ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या की फिल्म ‘संतोष’ अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब रही। फिल्म ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी।

फिल्म लापता लेडीज को फॉरेन कैटगरी में अवॉर्ड के लिए भेजा गया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था। इसको किरण राव ने डायरेक्ट किया था और आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई गई थी। इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है।

दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा। 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इसी में विनर्स का ऐलान किया जाएगा।

थिएटर्स में रिलीज करने से पहले मेकर्स ने इस फिल्म को 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रदर्शित किया था।

थिएटर्स में रिलीज करने से पहले मेकर्स ने इस फिल्म को 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रदर्शित किया था।

सैम बहादुर और सावरकर भी सिलेक्शन की दौड़ में थीं

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी की 13 मेंबर वाली ज्यूरी ने भारत से ‘लापता लेडीज’ को चुना था। ऑस्कर नॉमिनेशन की रेस में हनु-मान, कल्कि 2898 AD, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घरत गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, अर्टिकल 370, अट्टम, आदुजीविथम और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट समेत कुल 29 फिल्में शामिल थी। लेकिन ज्यूरी ने फैसला लापता लेडीज के पक्ष में दिया।

अब तक भारत की तरफ से ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 3 फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान नॉमिनेट की जा चुकी हैं, लेकिन किसी को अवॉर्ड नहीं मिल सका।

पूरी टीम के हार्डवर्क से मिला यह अचीवमेंट: किरण राव फिल्म की नॉमिनेशन के बाद डायरेक्टर किरण राव ने कहा था, ‘मैं बेहद सम्मानित और खुशी महसूस कर रही हूं कि हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया। यह अचीवमेंट मेरी पूरी टीम के हार्डवर्क का रिजल्ट है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत किया। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को भी पसंद आएगी।’

किरण ने ये भी कहा था, ‘मैं सिलेक्शन कमेटी के उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इस फिल्म पर भरोसा किया। मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज की भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म को सपोर्ट किया। अंत में अपनी ऑडियंस को थैंक्स कहना चाहूंगी, जिन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया।’

फिल्म की डायरेक्टर किरण राव।

फिल्म की डायरेक्टर किरण राव।

5 करोड़ में बनी लापता लेडीज ने 25 करोड़ कमाए फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आमिर की सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हो, पर इस फिल्म की क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने ही जमकर तारीफ की थी।

(बाएं से दाएं) आमिर खान के साथ एक्ट्रेस नितांशी गोयल, डायरेक्टर किरण राव, एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांता।

(बाएं से दाएं) आमिर खान के साथ एक्ट्रेस नितांशी गोयल, डायरेक्टर किरण राव, एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांता।

फिल्म की कहानी क्या है? फिल्म की कहानी एक ग्रामीण इलाके से शुरू होती है। गांव में शादियों का सीजन चल रहा है। दो युवक अपनी दुल्हनों को लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं। दोनों दुल्हनों के चेहरे पर घूंघट है, जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। सफर खत्म होने के बाद दोनों दुल्हनें नीचे उतरती हैं और कहीं लापता हो जाती हैं। एक युवक ‘दीपक’ गलती से दूसरी दुल्हन ‘पुष्पा’ को अपने घर ले आता है। उसकी असल पत्नी ‘फूल’ वहीं स्टेशन पर ही रह जाती है। दुल्हन शायद घूंघट नहीं लगाती तो गायब नहीं होती।

फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने भी अहम रोल प्ले किया था।

फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने भी अहम रोल प्ले किया था।

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

आप जब मुझे परफेक्शनिस्ट बुलाते हैं तो घरवाले हंसते हैं:‘लापता लेडीज’ पर बोले आमिर- यह हमारे बैनर की बेहतरीन फिल्मों में से एक

आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म को उनकी सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है। वहीं, आमिर जो आमतौर पर किसी भी फिल्म पर आसानी से ऑन बोर्ड नहीं आते इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मूवी रिव्यू- लापता लेडीज:किरण राव का डायरेक्शन कमाल; कहानी में दम, स्टारकास्ट की एक्टिंग भी बेहतर

आज हम किरण राव की डायरेक्शन वाली फिल्म लापता लेडीज का रिव्यू करेंगे। सामाजिक मुद्दे को उठाती इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 2 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#लपत #लडज #ऑसकर #क #रस #स #बहर #हई #अतम #म #फलम #न #नह #बन #पई #जगह #बरटशइडयन #डयरकटर #सधय #क #फलम #सतष #क #एटर
2024-12-17 22:43:54
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Findias-official-entry-laapataa-ladies-out-of-oscars-2025-race-134140281.html