0

लापरवाही: टूटकर खेत में गिरा बिजली का तार, चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत…एमपी के जबलपुर का मामला

परिवार के तीन बच्चे रोज की तरह सुबह गेहूं के खेत में काम करने गए थे। खेत में घुसे पशुओं को भगाने खेत में घुसे, तो वहां पहले से गिरे हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गए।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 22 Mar 2025 02:22:49 PM (IST)

Updated Date: Sat, 22 Mar 2025 02:23:38 PM (IST)

HighLights

  1. कुल तीन बच्चे हुए शिकार, दो की मौत
  2. 11 केवी लाइन के तार में चपेट में आए
  3. एक बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी

नईदुनिया, जबलपुर। पाटन के सुरैया गांव में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। वहां 11 केवी का तार टूटकर गिरा, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य झुलझ गया, जिसका उपचार जारी है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और शवों को लेकर थाने पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा कुछ देर के लिए पाटन-शहपुरा मार्ग बंद करने की बात भी सामने आ रही है।

आक्रोश बढ़ता देख पुलिस और बिजली विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटा रहा। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू की।

सुरैया हार में रहने वाले सगे भाई-बहन चांदनी (12 वर्ष) , प्रशांत (10) और दिलीप रोजाना की तरह सुबह गेहूं के खेत में काम कर रहे थे। जहां उन्होंने देखा कि कुछ मवेशी खेत में घुस रहे हैं, जिन्हें भगाने के लिए तीनों खेत में घुसे, जहां पहले से टूटे पड़े 11 केवी की लाइन के तार में चपेट में आ गए और उन्हें जोरदार करंट लग गया।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-negligence-an-electric-wire-fell-in-the-field-two-innocent-children-died-case-from-jabalpur-mp-8383726
#लपरवह #टटकर #खत #म #गर #बजल #क #तर #चपट #म #आन #स #द #मसम #बचच #क #मतएमप #क #जबलपर #क #ममल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-negligence-an-electric-wire-fell-in-the-field-two-innocent-children-died-case-from-jabalpur-mp-8383726