पाटीदार अस्पताल के मेडिकल स्टोर द्वारा दिल के मरीज को पेट की दवाई देने का मामला सामने आया है। मरीज करीब एक महीने से गलत दवाई का सेवन कर रहा था। इसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर कलेक्टर के आदेश पर गठित टीम द्वारा जांच की गई। शिकायत को सही पाया गया।
.
मेडिकल को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया लेकिन संचालक द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया। इस पर टीम द्वारा शुक्रवार को मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित करते हुए मेडिकल को सीलबंद किया गया।
दरअसल शिकायतकर्ता ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को उनके पिता जो कि दिल के मरीज हैं, उनका इलाज यहां अस्पताल में चल रहा था। डॉक्टर ने दवाई तो दिल की बीमारी की लिखी लेकिन मेडिकल स्टोर से पेट की बीमारी की कोई दवाई दे दी और यह बात जब सामने आई तो वे 27 नवंबर को दूसरी बार दवाई लेने उसी मेडिकल पर पहुंचे।
पिछले एक महीने से उनके पिताजी गलत दवाई का सेवन कर रहे थे। साथ ही अपनी गंभीर बीमारी की सही दवाई भी नहीं ले पाए। ऐसे में अगर कुछ अनहोनी होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के आदेशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल के मार्गदर्शन में पाटीदार मेडिकल की जांच 27 नवंबर को की गई, इसके बाद शिकायत सही पाने पर मेडिकल को 15 दिन के लिए सीलबंद किया गया।
दो बार नोटिस पर मेडिकल संचालक ने नहीं दिया जवाब शिकायत पर औषधि निरीक्षकों की टीम के देशराजसिंह राजपूत एवं धर्मसिंह कुशवाह ने 27 नवंबर को पाटीदार मेडिकोज की विस्तृत जांच की। शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई।
मेडिकल स्टोर के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा उन्हें स्पष्टीकरण के जवाब प्रस्तुत करने के लिए दो बार समय दिया, किंतु उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस कारण उक्त मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियमावली 1945 के प्रावधानों के अंतर्गत 15 दिवस के लिए निलंबन की कार्रवाई कर सीलबंद किया गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fpatidar-hospitals-medical-store-sealed-for-giving-stomach-medicines-to-heart-patient-for-1-month-134042593.html
#लपरवह #हरट #पशट #क #मह #तक #द #पट #क #दवई #पटदर #असपतल #क #मडकल #सटर #सल #Ujjain #News