0

लायंस क्लब न्यू लेक सिटी ने 51किलो आटा दान किया: भोपाल जोन-2 चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा संपन्न – Bhopal News

लायंस क्लब भोपाल न्यू लेक सिटी जोन-2 के चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा का आयोजन।

लायंस क्लब भोपाल न्यू लेक सिटी ने शनिवार को एमपी नगर स्थित निजी होटल में जोन-2 के चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान रिलायंस भोजनशाला भोपाल को 51 किलो आटा दान स्वरूप प्रदान किया गया, जो समाज के कमजोर वर्ग को बांटा जाएगा।

.

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्यों और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

भोजनशाला के लिए 51 किलो आटे का दान किया गया।

क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन आबिद बेग ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल की महत्वपूर्ण प्रशासनिक गतिविधि के अंतर्गत यह यात्रा क्लब स्तर पर आयोजित की जाती है। इस अवसर पर लायन रामबाबू शर्मा (मिलन कैटरिंग वाले) को आमंत्रित किया गया, जो अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए भोपाल में प्रसिद्ध हैं।

लायन रामबाबू शर्मा (मिलन कैटरिंग वाले) मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित।

लायन रामबाबू शर्मा (मिलन कैटरिंग वाले) मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित।

इस आयोजन में लायंस क्लब भोपाल न्यू लेक सिटी के पदाधिकारी, जिनमें लायन रामबाबू शर्मा, लायन सुदीप जायसवाल, एमजेएफ लायन महेंद्र मिश्रा, लायन ज्ञानदेव मिश्रा, लायन आलोक नाथ, लायन सतीश शर्मा, लायन डा. एल एन शर्मा और लायन डॉ. के के शर्मा शामिल थे।

#लयस #कलब #नय #लक #सट #न #51कल #आट #दन #कय #भपल #जन2चयरपरसन #क #आधकरक #यतर #सपनन #Bhopal #News
#लयस #कलब #नय #लक #सट #न #51कल #आट #दन #कय #भपल #जन2चयरपरसन #क #आधकरक #यतर #सपनन #Bhopal #News

Source link