देवास में लाल गेट चौराहे के पास ट्रैफिक सिग्नल पर बुधवार दोपहर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और पार्षद सोनू परमार के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की घटना के बाद महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ कई पार्षद एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सिग्नल पर मौजूद पु
.
मामले में पार्षद का कहना है कि मैं ग्रीन सिग्नल होने के बाद जा रहा था लेकिन मेरी गाड़ी बंद हो गई और रेड सिग्नल हो गया। इसी बीच में वहां पर एक बुजुर्ग से बात करने लगा, तब तक पुलिसकर्मी आया और मेरी गाड़ी की चाबी निकाली और अभद्रता करने लगा। उसने मारपीट शुरू कर दी।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद का कहना है कि वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। दोनों पक्षों के बयान ले लिए गए है। मामले की जांच की जाएगी जो भी गलत होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
#लल #गट #चरह #पर #टरफक #पलस #और #परषद #म #ववद #महपर #परतनध #क #सथ #कई #परषद #एसप #ऑफस #पहचपलसकरम #क #शकयत #क #Dewas #News
#लल #गट #चरह #पर #टरफक #पलस #और #परषद #म #ववद #महपर #परतनध #क #सथ #कई #परषद #एसप #ऑफस #पहचपलसकरम #क #शकयत #क #Dewas #News
Source link