0

लाल सागर में डूब गई पर्यटकों से भरी नाव, 16 लोग लापता; 28 लोगों को बचाया गया – India TV Hindi

Boat Sank on Red Sea- India TV Hindi

Image Source : AP
Boat Sank on Red Sea

काहिरा: लाल सागर में पर्यटकों की एक नौका के डूबने से कम से कम 16 लोग लापता हो गए हैं। मिस्र के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। लाल सागर क्षेत्र के गवर्नर अम्र हनाफी ने बताया कि बचावकर्मियों ने तटीय शहर मार्सा आलम के दक्षिण में नौका से 28 लोगों को बचाया है और कुछ लोगों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया है। फेसबुक पर लाल सागर ‘गवर्नरेट’ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हनाफी ने उस स्थान का दौरा किया जहां नौका डूबी थी। 

नौका में सवार थे कई देशों के लोग

हनाफी ने बताया कि नौका पर कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्यों समेत मिस्र के 13 लोग शामिल थे। नौका पर अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, पोलैंड, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, चीन, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड के 31 विदेशी नागरिक सवार थे। 

बड़ी लहर टकराई थी नौका 

अधिकारियों के अनुसार, ‘सी स्टोरी’ नाम की इस नौका में कोई तकनीकी समस्या नहीं थी और उसने यात्रा से पहले सभी आवश्यक परमिट प्राप्त किए थे। नौवहन सुरक्षा के संबंध में इसकी अंतिम बार मार्च में जांच की गई थी। नौका के चालक दल और पर्यटकों के बयानों के आधार पर प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बड़ी लहर नौका से टकराई जिससे वह पलट गई। यह नौका मार्सा आलम से पांच दिन की यात्रा पर निकली थी। 

Egypt Boat Accident

Image Source : AP

Egypt Boat Accident

2022 में बनी थी नाव

फिलहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नौका किस कारण से डूबी। इसके निर्माता की वेबसाइट के अनुसार नौका को 2022 में बनाया गया था और इसमें 36 यात्री बैठ सकते हैं। मिस्र की सेना ‘गवर्नरेट’ के साथ बचाव अभियान का समन्वय कर रही है। क्षेत्र में संघर्षों के खतरे के कारण कई पर्यटक कंपनियों ने लाल सागर की यात्रा बंद कर दी है या उसे सीमित कर दिया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में बनाया गया रेड जोन, प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के दिए गए आदेश

नेपाल को समझ आ गई ‘ड्रैगन’ की चाल? पीएम केपी शर्मा ओली ने चीन दौरे से पहले दिया बड़ा बयान

 

Latest World News



Source link
#लल #सगर #म #डब #गई #परयटक #स #भर #नव #लग #लपत #लग #क #बचय #गय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/egypt-many-people-missing-after-boat-sank-in-high-waves-on-the-red-sea-2024-11-26-1093485