0

लावारिस हालत में खन्ती में मिली बाइक: दो दिन पहले चोरी हुई थी, बदमाश छोड़कर भागे थे – shajapur (MP) News

लालघाटी पर रात 9 बजे पुलिस पहुंची और बाइक को अपने कब्जे में लिया।

शाजापुर शहर में सोमवार रात को लालघाटी पर पुलिस को बाइक लावारिस हालत में मिली है। बाइक दो दिन से झाड़ियों के बीच में रखी थी। बाइक पर लिखे नंबर के आधार पर उसके मालिक की खोज की गई। ये बाइक दो दिन पहले चोरी हुई थी और बदमाश उसे वहां छोड़कर चले गए थे।

.

एसआई हेमंत पटेल ने सोमवार रात 9 बजे करीब बताया कि पंचनामा बनाकर बाइक जब्त की है। बाइक जीवन गुर्जर की है। पूछताछ के बाद बाइक मालिक को सौंप दी जाएगी।

बाइक दो दिन पहले हुई थी चोरी।

#लवरस #हलत #म #खनत #म #मल #बइक #द #दन #पहल #चर #हई #थ #बदमश #छड़कर #भग #थ #shajapur #News
#लवरस #हलत #म #खनत #म #मल #बइक #द #दन #पहल #चर #हई #थ #बदमश #छड़कर #भग #थ #shajapur #News

Source link