0

‘लावा अग्नि 3’ स्मार्टफोन ₹20,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: फोन के बैक पैनल पर मिनी डिस्प्ले, 6.78 इंच कर्व्ड मेन डिस्प्ले और 64MP कैमरा

Share

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय मोबाइल मेकर लावा अग्नि सीरीज से नया स्मार्टफोन ‘लावा अग्नि 3’ लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी भी इस स्मार्टफोन में मिल रही है। लावा ने स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कैमरा के साथ एक 1.74 इंच का मिनी डिस्प्ले भी दिया है, जिसमें यूजर्स म्यूजिक प्लेइंग, कॉलिंग कंट्रोल और सेल्फी ले सकते हैं।

लावा अग्नि 3 : स्टोरेज और प्राइस

रैम और स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन में 8GB और 12GB रैम के साथ दो स्टोरेज दिया गया है। यहां इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपए हैं। बायर्स इसे 9 अक्टूबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं।

टीजर के मुताबिक, लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ऑरेंज और ब्लू में लॉन्च होगा।

टीजर के मुताबिक, लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ऑरेंज और ब्लू में लॉन्च होगा।

लावा अग्नि 2: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: लावा अग्नि 3 में 120 Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1200 नीट्स और रेजोल्यूशन 1200×2652 पिक्सल हो सकती है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लावा अग्नि 3 के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड और 8MP का डेफ्त सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • प्रोसेसर और OS : अग्नि 3 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर दिया गया है। इसे रन करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम लावा ने दिया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 19 मिनट से भी कम टाइम में 50% चार्ज हो जाएगी।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, साइड फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए USB टाइप C दिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#लव #अगन #समरटफन #क #शरआत #कमत #पर #लनच #फन #क #बक #पनल #पर #मन #डसपल #इच #करवड #मन #डसपल #और #64MP #कमर
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/lava-agni-3-smartphone-launched-at-a-starting-price-of-20999-133749050.html