0

लास वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर विस्फोट करने वाला शख्स था अमेरिकी सैनिक – India TV Hindi

ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट के बाद तैनात पुलिस।

Image Source : AP
ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट के बाद तैनात पुलिस।

लास वेगास: अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर बुधवार को साइबर ट्रक में ब्लास्ट को लेकर एफबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रम्प के लास वेगास होटल के बाहर विस्फोट करने वाला शख्स अमेरिकी सैनिक था। उसने साइबरट्रक में विस्फोट से पहले खुद को सिर में गोली मार ली थी। 

अधिकारियों ने कहा कि लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर बारूद से भरे टेस्ला साइबरट्रक के अंदर सेना के जवान ने विस्फोट से ठीक पहले खुद को सिर में गोली मार कर उड़ा लिया था। वह संभवतः बड़े विस्फोट को अंजाम देना चाहता था। हालांकि इस विस्फोट में सात लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन होटल को वस्तुतः कोई नुकसान नहीं हुआ। क्लार्क काउंटी के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने कहा कि हमलावर का नाम ग्रीन बेरेट मैथ्यू लिवल्सबर्गर था। जो कि अमेरिकी सैनिक था। 

बड़े हमले को अंजाम देना चाहता था सैनिक

अधिकारियों के अनुसार 37 वर्षीय अमेरिकी सैनिक ट्रंप के होटल के बाहर बड़े हमले को अंजाम देना चाहता था। उसने अधिक नुकसानदायक हमले की योजना बनाई थी, लेकिन स्टील-साइड वाहन होने की वजह से उसने गंभीर रूप से किए गए विस्फोटक की अधिकांश ताकत को अवशोषित कर लिया। शेरिफ ने कहा कि विस्फोट से हुआ ज्यादातर नुकसान ट्रक के अंदरूनी हिस्से तक ही सीमित था। क्योंकि विस्फोट “बाहर और ऊपर की ओर” हुआ।

इन सामानों की हुई बरामदगी

फेडरल ब्यूरो के प्रभारी विशेष एजेंट केनी कूपर ने कहा ने साइबर ट्रक से शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक बरामद किया गया है। हालांकि सैनिक ने विस्फोट क्यों किया, इस बारे में जांच की जा रही है। लास वेगास एफबीआई के विशेष एजेंट प्रभारी स्पेंसर इवांस ने कहा, “यह विस्फोट ट्रंप की बिल्डिंग के सामने होना हमारे लिए कोई रहस्य का विषय नहीं है। मगर हमारे पास अभी इस बिंदु पर ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो निश्चित रूप से हमें बताए या सुझाव दे कि यह किस विशेष विचारधारा के कारण था।” बताया जा रहा है कि हमले में खुद को उड़ाने वाला सैनिक लिवेल्सबर्गर हाल ही में जर्मनी में एक विदेशी कार्य से लौटा था। अपनी मौत के समय वह स्वीकृत अवकाश पर था। 

किराये पर लिया था टेस्ला ट्रक

अधिकारियों के अनुसार हमलावर ने टेस्ला ट्रक को किराये पर लिया था। एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं को साक्षात्कारों के माध्यम से पता चला कि टेस्ला को किराए पर लेने और बंदूकें खरीदने से कुछ समय पहले रिश्तों को लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा भी हुआ था। मैकमैहिल ने कहा कि ट्रक के अंदर पाए गए जले हुए सामानों में लिवेल्सबर्गर के पैरों में एक हैंडगन, एक अन्य बन्दूक, कई विस्फोटक, एक पासपोर्ट, एक सैन्य आईडी, क्रेडिट कार्ड, एक आईफोन और एक स्मार्टवॉच शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि उसके पास मिलीं दोनों बंदूकें कानूनी तौर पर खरीदी गईं थीं। (Input- AP)

Latest World News



Source link
#लस #वगस #म #टरप #क #हटल #क #बहर #वसफट #करन #वल #शखस #थ #अमरक #सनक #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-soldiers-who-attack-outside-trump-hotel-in-las-vegas-shot-his-head-before-cyber-truck-blast-2025-01-03-1102405