0

लाहौर स्टेडियम में गूंजा भारत भाग्य विधाता: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मुकाबले से पहले कुछ सेकेंड प्ले हुआ; तुरंत रोककर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया

लाहौर स्टेडियम में गूंजा भारत भाग्य विधाता: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मुकाबले से पहले कुछ सेकेंड प्ले हुआ; तुरंत रोककर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया

स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीता और पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

इस मैच के शुरू होने से पहले गलती से भारतीय राष्ट्रगान बज गया। टॉस के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची। पहले इंग्लैंड का नेशनल एंथम बजा, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजना था, उसकी जगह गलती से भारतीय राष्ट्रगान के 3 शब्द भारत भाग्य विधाता… संगीत के साथ प्ले हुए। इसके बाद तुरंत रोकर ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजाया गया।

पावरप्ले में इंग्लैंड ने 73 रन बनाए, 2 विकेट गिरा मैच का पहला पावरप्ले मिलाजुला रहा। इंग्लैंड ने शुरुआती ओवर्स में 2 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद टीम ने पावरप्ले-1 में 73 रन बनाने में कामयाब हो गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने फिल सॉल्ट और जैमी स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। पढ़ें पूरी खबर…

भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा, टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं।

भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश से जीत चुका है। दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से रविवार को होगा। न्यूजीलैंड से 2 मार्च को टीम इंडिया भिड़ेगी।

दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे।

————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान से भास्कर- ‘पाकिस्तान में खेले बिना विराट का करियर अधूरा’:टीम इंडिया के न आने से पाकिस्तानी नाराज

‘पाकिस्तान में लाखों लोग विराट और रोहित के फैन हैं। हम उन्हें अपने यहां खेलते देखना चाहते थे। इंडियन टीम को जितना प्यार यहां मिलता, उतना कहीं नहीं मिलेगा। क्रिकेट को पॉलिटिक्स से फ्री रखना चाहिए। हम तो चाहते हैं कि इंडिया के साथ हम वैसे ही क्रिकेट खेलें, जैसे दूसरे मुल्कों के साथ खेलते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#लहर #सटडयम #म #गज #भरत #भगय #वधत #ऑसटरलयइगलड #मकबल #स #पहल #कछ #सकड #पल #हआ #तरत #रककर #ऑसटरलय #क #रषटरगन #बजय