विदिशा के शास्त्री नगर स्थित एक बिल्डिंग में लिफ्ट से गिरने से 60 वर्षीय महिला गंभीर घायल हो गई। लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
.
जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी रिटायर प्रोफेसर सी विजय टोप्यो (60) शास्त्री नगर स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में रहती थी। गुरुवार को वह भोपाल से विदिशा आई थी, और गर्ल्स कॉलेज में अपना काम निपटा कर शाम को फ्लैट पर गई।
शटर गेट खुलने से हुआ हादसा
आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स के मालिक शैलेश अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान शाम को तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट का उपयोग कर रही थी। तभी उन्होंने लिफ्ट का लॉक(शटर गेट) खोल दिया, जबकि लिफ्ट ऊपर थी।
इस दौरान वह गड्ढे में गिर गई। घटना में वह गंभीर रूप घायल हाे गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग उन्हें मेडिकल कॉलेज लाए, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को महिला की मौत हो गई।
शास्त्री नगर स्थित इस बिल्डिंग में लिफ्ट से गिरने से 60 वर्षीय महिला गंभीर घायल हो गई।
मामले की जांच जारी
कोतवाली थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि शास्त्री नगर के आशीर्वाद परिसर में एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर रहती थी। गुरुवार शाम को जब वह अपने फ्लैट में जा रही थी, तो लिफ्ट में उनके साथ हादसा हो गया। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।
वहां से घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद जब पुलिस के जवान वहां पहुंचे, तो वह बेहोश होने के कारण उनके बयान नहीं हो पाए थे। आज उनकी मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।
#लफट #क #शटर #लक #खल #नच #गर #महल #मडकल #कलज #म #इलज #क #दरन #हई #मत #शसतर #नगर #क #आशरवद #कमपलकस #क #घटन #Vidisha #News
#लफट #क #शटर #लक #खल #नच #गर #महल #मडकल #कलज #म #इलज #क #दरन #हई #मत #शसतर #नगर #क #आशरवद #कमपलकस #क #घटन #Vidisha #News
Source link