0

लिफ्ट में दरार आने के बाद अटक गई 174 पर्यटकों की सांस, VIDEO में देखें कैसे बची जान – India TV Hindi

कोलोराडो विंटर पार्क रिजॉर्ट

Image Source : AP
कोलोराडो विंटर पार्क रिजॉर्ट

विंटर पार्क, कोलोराडो: अमेरिकी राज्य कोलोराडो से हैरान करने वाली खबर सामने आई है यहां बड़ा हादसा टल गया है। यहां ‘स्की लिफ्ट’ में दरार आने के कारण उसमें फंसे 174 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ‘स्की लिफ्ट’ में दरार कैसे आई। यह घटना तब हुई जब पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाने और स्कीइंग करने के लिए विंटर पार्क रिजॉर्ट जा रहे थे। 

रस्सियों के सहारे

डेनवर से लगभग 113 किलोमीटर पश्चिम में स्थित विंटर पार्क रिजॉर्ट की प्रवक्ता जेन मिलर ने बताया रिजॉर्ट में लिफ्ट शनिवार को दोपहर के बाद अपने आप बंद हो गई। लिफ्ट के एक हिस्से में दरार का पता चला था। उन्होंने बताया कि लिफ्ट में सवार लोगों को लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया। 

जल्द शुरू होगी सेवा

विंटर पार्क रिजॉर्ट की प्रवक्ता जेन मिलर ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि रविवार को लिफ्ट के जिस हिस्से में दरार आई थी उसे कर्मचारी बदल रहे हैं, जल्द की लिफ्ट सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। (एपी)

यह भी पढ़ें: 

श्रीराम के मुरीद हुए ट्रंप, एक और भारतीय-अमेरिकी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ब्राजील में घर की चिमनी से टकराया प्लेन, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Latest World News



Source link
#लफट #म #दरर #आन #क #बद #अटक #गई #परयटक #क #सस #VIDEO #म #दख #कस #बच #जन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/america-colorado-174-skiers-and-snowboarders-rescued-after-a-lift-cracks-2024-12-23-1099895