जिले में शुक्रवार को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक युवती की संदिग्ध मौत हो हुई थी। मामले में पुलिस ने धार जिले के निसरपुर जिला धार स्थित नर्मदा के बेकवाटर से रविवार दोपहर में तीसरे दिन उसका शव बरामद हुआ। एएसपी एमएस बारिया से परिजन मिलने पहुंचे। ए
.
दोपहर 12 बजे बाद एसडीईआरएफ, पुलिस और होमगार्ड दल को सर्चिंग में शव तैरता मिला। पुलिस ने महेश्वर के गोताखोरों को भी बैकवाटर में उतारा था। ममता का शव बरामद कर खरगोन जिला अस्पताल में पीएम के लिए भेजा है। डॉक्टरों की पैनल पीएम करेगी।
मृतक महिला ममता पिता दिनेश (20) लिव इन रिलेशनशिप में शादीशुदा राहुल वर्मा के साथ रहती थी। जानकारी के मुताबिक राहुल ने शुक्रवार को अपनी प्रेमिका का कत्ल कर नर्मदा में लाश फेंक दी थी। जिसकी पिछले दिनों से तलाश चल रही थी।
मामले में मृतक की बहन कविता चौहान की ने रोहुल को कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि “उस दोषी (राहुल) को सजा मिलनी चाहिए। उसको उम्रभर कैद होनी चाहिए। इसमें जितने भी लोग दोषी है। उन्हें अंदर करो। जितनी भी सजा हो मिलनी चाहिए। आप तो बहुत हो गया।”
प्रेमी राहुल ने जीजा के साथ 150 किमी दूर फेंका था
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रेमी राहुल वर्मा और उसके जीजा विशाल वर्मा ने महिला के आत्महत्या करने की पुलिस को जानकारी दी थी। साथ ही डर से शव को 150 किमी दूर ले जाकर नर्मदा नदी में फेंकने की बात बताई थी। तब से पुलिस उसे क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी। इधर, महिला के परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार को खंडवा बड़ोदरा राजमार्ग और थाने में आक्रोश जताया था। ऊन टीआई गणपत कनेल ने बताया कि महिला का शव बरामद हुआ है। बैकवाटर में फुलकर तैरने लगा था। शव मिलने की सूचना पर परिजन भी खरगोन पहुंचे।
परिजन बोले- राहुल और परिवार ने हत्या की, सभी को सजा मिले
ममता के पापा दिनेश मंडलोई ने कहा मेरी बेटी की हत्या हुई है। उसके शव को नर्मदा में फेंक दिया। बहन कविता चौहान का कहना है राहुल और उसके पूरे परिवार ने मिलकर मेरी बहन की हत्या की। सभी को सजा मिलना चाहिए।
मामले में एडिशनल एसपी एमएस बारिया का कहना है डॉक्टरों के पैनल से शव का पीएम करा रहे है। हर बिंदु का परीक्षण किया जाएगा। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
#लवइन #रलशनशप #म #रह #रह #महल #क #मल #शव #घटन #क #तसर #दन #नरमद #स #शव #बरमद #डकटर #क #पनल #करग #पएम #Khargone #News
Source link