Smartprix, योगेश ब्राड और यॉन ने मिलकर OnePlus Open 2 के डिजाइन रेंडर शेयर किए हैं। यह अपकमिंग फोल्डेबल के डिजाइन से जुड़ा पहला लीक है। तस्वीर इशारा देती है कि OnePlus मौजूदा Open की तुलना में इसके सक्सेसर में कुछ बदलाव कर रही है। कैमरा मॉड्यूल Open की तुलना में बड़ा प्रतीत होता है, लेकिन ऊभार तुलनात्मक रूप से कम लगता है। यह भी पता चलता है कि अपकमिंग फोल्डेबल फोन में तीन रियर कैमरे होंगे। और साथ ही ‘H’ लेटर के रूप में Hasselblad की ब्रांडिंग होगी। LED फ्लैश को कैमरा आइलैंड से बाहर लेफ्ट कॉर्नर पर रखा गया है।
इसके अलावा, रेंडरर्स में वनप्लस ओपन 2 के किनारे कर्व्ड लगते हैं। फोन को ब्लैक कलर में दिखाया गया है। हालांकि, फोन OnePlus Open के समान एक से अधिक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट बताती है कि मोड़े जाने पर डिवाइस की मोटाई 10mm होगी। बता दें, वर्तमान में मार्केट में मौजूद सबसे पतला फोल्डेबल डिवाइस Honor Magic V3 है, जो मोड़े जाने पर केवल 9.2mm होता है। रिपोर्ट आगे दावा करती है कि OnePlus Open 2 IPX8 रेटिंग के साथ आएगा, जो वनप्लस ओपन की IPX4 रेटिंग से अपग्रेड होगा।
OnePlus Open 2 के 8-इंच 2K LTPO मेन डिस्प्ले और 6.4-इंच AMOLED कवर स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। फोन Snapdragon 8 Elite SoC से लैस हो सकता है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में तीन 50-मेगापिक्सल के सेंसर होने की संभावना जताई गई है, जो मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलिफोटो लेंस हो सकते हैं। फोन में 32-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 80W चार्जिंग केसाथ 5,900mAh बैटरी मिल सकती है।
Source link
#लक #हआ #OnePlus #Open #फलडबल #फन #क #डजइन #कमर #और #8इच #डसपल #क #सथ #आएग
2024-12-27 14:48:01
[source_url_encoded