लूट करने इस तरह हुए थे सीसीटीवी फुटेज में कैद।
ग्वालियर में लुटेरों को मॉडिफाइड अधिया बेचने वाले आरोपी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दतिया से गिरफ्तार किया है। इस ने 315 बोर की अधिया को AK-47 जैसा लुक दिया था। साथ ही, लुटेरों के परिजनों के पास से 48 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। अब तक पुलिस लूट क
.
शेष लूटी गई रकम झांसी में लुटेरों के “चाचा” के पास होने का पता चला है। सोमवार को ग्वालियर पुलिस ने झांसी के प्रेम नगर में दबिश दी, लेकिन “चाचा” पुलिस के हाथ नहीं लगा। झांसी से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
यह है 315 बोर की मॉडिफाइड अधिया।
ग्वालियर के डबरा में कारोबारी मनोहर कुमार हवलानी को गन प्वाइंट पर रखकर पांच बदमाशों ने 23 दिसंबर को साढ़े चौदह लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दतिया निवासी भोला कुशवाह, सुमित कुशवाह निवासी झांसी, सागर कुशवाह निवासी झांसी, गुड्डू गौतम निवासी शिवपुरी और कृष्णा बैस निवासी शिवपुरी को पकड़ा था। इनसे पुलिस ने दो कट्टे और एक अधिया के साथ ही लूटे गए रुपयों में से 7 लाख 75 हजार रुपए बरामद किए थे। अब पुलिस की टीम इस वारदात में रैकी करने वालों की तलाश में लगी है।
अधिया का पेमेंट ऑनलाइन किया था
पुलिस और क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भोला कुशवाह ने अठारह हजार रुपए में मॉडिफाइड अधिया दतिया निवासी धर्मवीर सिंह यादव से खरीदी थी और इसका पेमेंट ऑनलाइन किया था। इसका पता चलते ही क्र्राइम ब्रांच और डबरा थाना पुलिस दतिया पहुंची और धर्मवीर सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस पकड़े गए आरोपी धर्मवीर सिंह यादव से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह कहीं हथियार तस्कर तो नहीं और उसने हथियार किससे लिया था, जिससे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
बदमाशों को पूछताछ के लिए ले जाती पुलिस
इस मामलें अभी और बढ़ेंगे आरोपी
पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए लुटेरे धीरे-धीरे मुंह खोल रहे हैं और उनसे पूछताछ के बाद रैकी करने वाले कुछ बदमाशों के नाम सामने आ सकते हैं और अभी इस मामले में और आरोपी बनाए जाएंगे। अभी उनके एक साथी की और पुलिस को तलाश है।
लुटेरों के मददगार हुए अंडरग्राउंड
लुटेरों के पकड़े जाने के बाद उनके मददगार व अन्य संदेही अण्डरग्राउण्ड हो गए और सुरक्षित ठिकानों में शरण लिए हुए हंै। पुलिस इनकी जानकारी जुटाने के साथ ही लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना इस मामले में ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि लुटेरों को अधिया बेचने वाला आरोपी पकड़ लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं अन्य संदेहियों की तलाश में क्राइम ब्रांच और डबरा थाना पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
#लटर #क #मडफइड #अधय #बचन #वल #अरसट #झस #म #दबश #नह #मल #आरपय #क #चच #खल #हथ #लट #पलस #Gwalior #News
#लटर #क #मडफइड #अधय #बचन #वल #अरसट #झस #म #दबश #नह #मल #आरपय #क #चच #खल #हथ #लट #पलस #Gwalior #News
Source link