0

लेटलतीफी: आईटीआई प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा को 1 साल बीता, इंटरव्यू अब तक नहीं – Bhopal News

प्रदेश में आईटीआई प्रिंसिपल के पदों पर निकाली गई भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। मप्र में विभिन्न शहरों में स्थित 176 आईटीआई में स्थायी प्रिंसिपल नहीं हैं। इसके लिए मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीप ीएससी) ने आईटीआई प्रिंसिपल के लिए पिछले साल मार्

.

इसके बाद पीएससी ने पिछले साल ही सितंबर में परीक्षा का आयोजन भी किया था और परीक्षा परिणाम अक्टूबर में जारी कर दिए गए। आगे की प्रक्रिया के लिए स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लिए गए। डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद उनके इंटरव्यू होना था। लेकिन, अब तक प्रक्रिया ही आगे नहीं बढ़ी। इस वजह से उनके इंटरव्यू ही नहीं हो पाये। अब स्थिति यह है कि अभ्यर्थी स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट तो कभी पीएससी के चक्कर काट रहे हैं। जो शेड्यूल तय किया गया था उसका ही पालन नहीं हो पा रहा है।

अभ्यर्थियों ने बताया कि इंदौर, मंदसौर, नीमच जैसी जिला आईटीआई में भी नियमित प्राचार्य नहीं हैं। इधर, पीएससी के अधिकारियों ने बताया कि इसमें पांच विभाग शामिल हैं। एक-एक कर डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है। एक विभाग द्वारा जांच किया जाना शेष है। उसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी।

डिप्टी डायरेक्टर समेत इन पदों पर भर्ती

विभाग ने आईटीआई प्रिंसिपल, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर और फैक्ट्री इंस्पेक्टर के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। इसके तहत कैलेंडर के हिसाब से चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू इस साल अप्रैल में आयोजित होना थे। इस तरह से करीब छह महीने गुजर जाने के बाद भी इंटरव्यू के लिए कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें यही नहीं पता कि आगे क्या होगा? इंटरव्यू होंगे या पूरी परीक्षा ही निरस्त होने जैसी स्थिति में है। जानकारी के मुताबिक इनका इंटरव्यू अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। लेकिन, अब तक सिलेक्टशन लिस्ट ही जारी नहीं की गई।

पिछले साल दिसंबर में भेजे थे दस्तावेज अभ्यर्थियों ने बताया कि वेरिफिकेशन के लिए उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट भी भेज दिए थे। यह परीक्षा 220 पदों के लिए हुई थी। डॉक्यूमेंट की सिलेक्टशन और रिजेक्शन लिस्ट जारी होती है, वह भी नहीं की गई थी।

प्रक्रिया पूरी करेंगे भर्ती प्रक्रिया में पांच विभाग शामिल हैं। उनके प्रतिनिधि आकर काम करते हैं। अगले आएंगे और दस्तावेजों की जांच करेंगे। यह देखते हैं कि जो अनुभव और अर्हता है वह पूरी हो रही है या नहीं। यह प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू होंगे। डॉ.रवींद्र पंचभाई, ओएसडी, पीएससी

#लटलतफ #आईटआई #परसपल #भरत #परकष #क #सल #बत #इटरवय #अब #तक #नह #Bhopal #News
#लटलतफ #आईटआई #परसपल #भरत #परकष #क #सल #बत #इटरवय #अब #तक #नह #Bhopal #News

Source link