0

लेबनान से इजराइली सैनिकों की वापसी 18 फरवरी तक बढ़ी: 25 जनवरी तक डेडलाइन थी; साउथ लेबनान में इजराइल की गोलीबारी से 22 की मौत

बेरूत/तेल अवीव30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइली सैनिक साउथ लेबनान बॉर्डर पर अभी भी तैनात हैं। - Dainik Bhaskar

इजराइली सैनिक साउथ लेबनान बॉर्डर पर अभी भी तैनात हैं।

लेबनान से इजराइली सैनिकों की वापसी की समय सीमा 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। रविवार को अमेरिकी व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी। हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर के लिए इजराइल-लेबनान में 27 नवंबर को सीजफायर साइन हुआ था।

इसके तहत 60 दिनों में साउथ लेबनान से इजराइली सेना के वापस लौटने की डेडलाइन रखी गई थी, जो 25 जनवरी को पूरी हो गई। इजराइल ने सेना की वापसी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।

दरअसल इजराइल, साउथ लेबनान के सभी इलाकों में लेबनानी सेना तैनाती चाहता है, जिससे यहां हिजबुल्लाह के लड़ाकों की मौजूदगी न बन पाए।

इजराइल के मुताबिक अभी भी कई इलाकों में लेबनान की सेना की तैनाती बाकी है।

इजराइल के मुताबिक अभी भी कई इलाकों में लेबनान की सेना की तैनाती बाकी है।

इजराइली गोलीबारी में लेबनान के 22 नागरिकों की मौत

साउथ लेबनान में रविवार, 26 जनवरी को इजराइली सैनिकों की वापसी को लेकर प्रदर्शन हुए। ये प्रदर्शनकारी सीजफायर समझौते के तहत इजराइली सेना से वापस जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान इजराइली सेना ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस गोलीबारी में 22 लोगों की मौत हो गई और 124 लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में 6 महिलाएं और एक क लेबनानी सेना का सैनिक शामिल है। बॉर्डर इलाके के 20 गांवों के लोग इस गोलीबारी में घायल हुए हैं।

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कई प्रदर्शनकारी हिजबुल्लाह के झंडे के साथ गांवों में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

तस्वीर इजराइल की गोलीबारी से घायल हुए एक युवक को ले जाते हुए लेबनानी नागरिक की है।

तस्वीर इजराइल की गोलीबारी से घायल हुए एक युवक को ले जाते हुए लेबनानी नागरिक की है।

फ्रांस और अमेरिका ने कराया था सीजफायर

इजराइल और हिजबुल्लाह में अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से सीजफायर हुआ था। जिसके बाद इजराइल की वॉर कैबिनेट ने लेबनान में 60 दिन के लिए सीजफायर डील को मंजूरी दी थी।

सीजफायर शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद उत्तरी लेबनान से लोग दक्षिणी लेबनान में लौटने लगे थे। 23 सितंबर को इजराइल के घातक मिसाइल हमले के बाद हजारों परिवार घर छोड़कर अन्य जगहों पर शरण लेने चले गए थे।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, बेरूत में सैकड़ों लोग बाइक और गाड़ियों से सिडोन, गाजियेह और टायर शहर की तरफ लौटते दिखे। लोग हिजबुल्लाह के झंडे और मारे गए नेता नसरल्लाह की तस्वीरें साथ लेकर शहर लौट रहे थे।

———————————

लेबनान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर हमादी की हत्या:घर के बाहर गोली मारी, इजराइल पर हत्या कराने का आरोप

लेबनान में हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की मंगलवार को हत्या कर दी गई। द जेरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बेका वैली में स्थित अपने घर के बाहर वह खड़ा था, तभी दो गाड़ियों में आए आतंकियों ने उसपर हमला कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fisraeli-troops-withdrawal-from-lebanon-extended-till-february-18-134363970.html
#लबनन #स #इजरइल #सनक #क #वपस #फरवर #तक #बढ #जनवर #तक #डडलइन #थ #सउथ #लबनन #म #इजरइल #क #गलबर #स #क #मत