0

लैथम की गलती से पंत को जीवनदान: रोहित ने रिवर्स स्वीप पर चौका जमाया; विल यंग का एक हाथ से कैच; मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 25 रन से हार गई है। इसी के साथ टीम 3 मैचों की होम सीरीज में 3-0 से हार गई। मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 147 रन का टारगेट मिला। जवाब में भारतीय पारी 121 रन पर सिमट गई। ऋषभ पंत ने 64 रन की पारी खेली। एजाज पटेल ने 5 विकेट लिए।

दिन के खेल में कई मोमेंट्स देखने को मिले।

विवादित फैसले से पंत आउट हुए, अश्विन ने खुद को बोल्ड होने से बचाया, रोहित ने रिवर्स स्वीप पर चौका लगाया…तीसरे दिन के टॉप मोमेंट्स रहे। पढ़िए टॉप-7 मोमेंट्स…

1. पंत को जीवनदान

रिव्यू में दिखा की ऋषभ पंत आउट थे।

रिव्यू में दिखा की ऋषभ पंत आउट थे।

भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर में ऋषभ पंत को जीवनदान मिला। यहां एजाज पटेल की ऑफ स्टंप की बाहर की बॉल को पंत ने डिफेंस किया। बॉल उनके पैड पर लगी। कीवी प्लेयर्स ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। टीम ने DRS नहीं लिया। रिव्यू में पता चला की पंत आउट थे। न्यूजीलैंड ने यहां एक मौका गंवा दिया।

2. थर्ड अंपायर के डिसीजन से नाखुश दिखे पंत

फील्ड अंपायर को समझाते हुए पंत।

फील्ड अंपायर को समझाते हुए पंत।

22वें ओवर में भारत ने अपना 7वां विकेट गंवाया। शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। यहां पंत ने एजाज की फुल लेंथ बॉल को डिफेंस किया। बॉल बैट-पैड में एक साथ लगी। कीवी टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया।

यहां टॉम लैथम ने रिव्यू लिया जिसमें दिख रहा था की बॉल, बैट और पैड के साथ में टकराई है। पंत ने फील्ड अंपायर को समझाने को कोशिश की लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट दिया। 64 रन पर पंत का कैच टॉम ब्लंडेल ने लिया।

आउट होने के बाद नाखुश दिखे पंत।

आउट होने के बाद नाखुश दिखे पंत।

3. अश्विन ने खुद को बोल्ड होने से बचाया

रविचंद्रन अश्विन ने स्टंप जाती बॉल को बैट से रोका।

रविचंद्रन अश्विन ने स्टंप जाती बॉल को बैट से रोका।

27वें ओवर में अश्विन बोल्ड होने से बचे। यहां ग्लेन फिलिप्स की बॉल को उन्होंने डिफेंस किया। बॉल, बैट अक अंधरूनी किनारा लेकर विकेट की तरफ गई। अश्विन ने बैट से बॉल को हटाया। अश्विन 8 रन बनाकर आउट हुए।

4. रोहित का रिवर्स पर चौका

रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली।

रोहित ने आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की। उन्होंने मैट हेनरी के ओवर चौका लगाकर अपना खाता खोला। इसके बाद एजाज पटेल के ओवर में घुटने पर बैठकर रोहित ने रिवर्स स्वीप खेला।

5. यंग का शानदार कैच

विल यंग ने एक हाथ से कैच लिया।

विल यंग ने एक हाथ से कैच लिया।

भारतीय टीम ने 71 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया। 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने विल यंग के हाथों कैच कराया। यंग ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। जडेजा ने फुल लेंथ बॉल को डिफेंस किया था। बॉल, बैट का अंधरूनी किनारा लेकर शॉर्ट लेग पर खड़े विल यंग के पास गई थी।

6. लगातार दो चौकों से पंत की फिफ्टी

ऋषभ पंत ने लगातार दो चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की।

ऋषभ पंत ने लगातार दो चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की।

ऋषभ पंत ने एजाज पटेल के ओवर में लगातार दो चौके जमाकर फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी पूरी की है। पंत ने 20वें तीसरी और चौथी बॉल पर चौका लगाया।

7. सुंदर को जीवनदान, कॉन्वे से कैच छूटा

डेवोन कॉन्वे से डीप मिडविकेट पर कैच ड्रॉप हुआ।

डेवोन कॉन्वे से डीप मिडविकेट पर कैच ड्रॉप हुआ।

20वें ओवर की पहली बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर को जीवनदान मिला। एजाज पटेल की बॉल पर डेवोन कॉन्वे से डीप मिडविकेट पर कैच ड्रॉप हुआ। यहां सुंदर ने हवाई शॉट खेला। मिड ऑन पर खड़े कॉन्वे स्प्रिंट लगाते हुए बॉल के पास पहुंचे, लेकिन बॉल उनके हाथ से फिसल गई।

मुंबई टेस्ट की ये खबर भी पढ़ें…

24 साल बाद भारत घर में क्लीन स्वीप हुआ

न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया है। टीम इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। कीवी टीम पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#लथम #क #गलत #स #पत #क #जवनदन #रहत #न #रवरस #सवप #पर #चक #जमय #वल #यगक #एक #हथ #स #कच #ममटस
[source_link