0

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, हाइजैक करने का बनाया था प्लान | Three members of Lawrence Bishnoi gang arrested, had planned to hijack

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भूपेंद्र सिंह, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत के रूप में की गई है। जो कि पिस्टल सहित पकड़ाए हैं। इन सभी आरोपियों के पास से पिस्टल बरामद हुई है। भूपेंद्र सिंह नाम के आरोपी पर बिहार पुलिस ने पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

शराब से भरे ट्रक को हाइजैक करने का था प्लान

इन आरोपियों का शराब से भरे ट्रक को हाइजैक करने का प्लान था। आरोपी भूपेंद्र की मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब की जेल में हुई थी। वह लॉरेंस की ही सेल में था। जिसके कारण दोनों की जान-पहचान हुई थी। आरोपी भूपेंद्र पर पंजाब और बिहार में पिस्टल की तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। पुलिस लगातार उसके गैंग के दूसरे साथियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। ताकि वह लॉरेंस गैंग के बारे कुछ अधिक जानकारी दे पाएं।

Source link
#लरस #बशनई #गग #क #तन #सदसय #गरफतर #हइजक #करन #क #बनय #थ #पलन #members #Lawrence #Bishnoi #gang #arrested #planned #hijack
https://www.patrika.com/indore-news/three-members-of-lawrence-bishnoi-gang-arrested-had-planned-to-hijack-19196233