0

लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में फंसी थी नोरा: सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती, बोलीं- ऐसा पहले कभी नहीं देखा

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में फंस गई थीं। गुरुवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने पूरी सिचुएशन को बताया है।

नोरा फतेही ने सुनाई आपबीती

नोरा फतेही को आग के कारण अपना घर खाली करना पड़ा। एक्ट्रेस को घर खाली करने के लिए नोटिस मिला था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा कि वो काफी डरी हुई थीं। उन्होंने लॉस एंजिल्स की इस हालात को काफी खतरनाक बताया। उन्हें और उनकी टीम को अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग के कारण तुरंत शहर खाली करने के लिए कहा गया था। उन्होंने शहर से बाहर निकलने से कुछ मिनट पहले ये वीडियो शेयर किया था।

कभी इतनी भयानक आग नहीं देखी- नोरा

एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं एयरपोर्ट के पास ही रहूंगी, क्योंकि आज मेरी फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ लूं। मुझे उम्मीद है कि यह कैंसिल नहीं होगी क्योंकि ये आग काफी डरावनी है। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है। मैं आप लोगों को अपडेट देती रहूंगी। उम्मीद है कि मैं समय पर बाहर निकल पाऊंगी।’

नोरा ने आग की तस्वीर बुधवार को शेयर की थी।

नोरा ने आग की तस्वीर बुधवार को शेयर की थी।

नोरा ने आग की भी झलक दिखाई थी

इससे पहले बुधवार को नोरा ने आग की झलक दिखाते हुए एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा था- ‘लॉस एंजिल्स में लगी आग अभी बहुत भयानक है, मुझे उम्मीद है कि सभी लोग ठीक होंगे।’

पॉश इलाके पैलिसेडेस में भी भीषण आग।

पॉश इलाके पैलिसेडेस में भी भीषण आग।

कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जल गए

बता दें, लॉस एंजिल्स के पॉश इलाके पैलिसेडेस में रहने वाले कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एडम ब्रॉडी, एश्टन कुचर, एंथनी हॉपकिंस समेत कई और हॉलीवुड स्टार्स के घर जल गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#लस #एजलस #म #लग #भषण #आग #म #फस #थ #नर #सशल #मडय #पर #वडय #शयर #कर #सनई #आपबत #बल #ऐस #पहल #कभ #नह #दख
2025-01-09 16:27:52
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fnora-was-trapped-in-the-massive-fire-in-los-angeles-134265053.html