0

लोकसभा के पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते पर हमला, राज्य मंत्री के भतीजे पर आरोप | mp news Attack on grandson of former Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan allegations against nephew of Minister of State

राज्य मंत्री के बेटे पर लगा आरोप

राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) प्रताप करोसिया के बेटे पर सौरभ करोसिया पर आरोप लगा है कि वह बिना बिल चुकाए कार लेकर जा रहा था। इसी दौरान कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम में तोड़फोड़ कर दी और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई है। वहीं बीच-बचाव के लिए आए पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते सिद्धार्थ महाजन पर भी हमला किया गया है। शोरूम में हुई तोड़फोड़ का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया

आजाद नगर पुलिस ने सौरभ करोसिया समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, मामले पर सफाई देते हुए प्रताप करोसिया ने सफाई देते हुए कहा कि महाजन परिवार से उनके अच्छे संबंध हैं। सौरभ मेरा भतीजा। अगर उसने गलत किया है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए।

Source link
#लकसभ #क #परव #सपकर #समतर #महजन #क #पत #पर #हमल #रजय #मतर #क #भतज #पर #आरप #news #Attack #grandson #Lok #Sabha #speaker #Sumitra #Mahajan #allegations #nephew #Minister #State
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-attack-on-grandson-of-former-lok-sabha-speaker-sumitra-mahajan-allegations-against-nephew-of-minister-of-state-19212928