गुरुवार को नामली तहसील कार्यालय क्लर्क प्रकाश पलासिया को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। (फाइल फोटो)
रतलाम जिले के नामली तहसील कार्यालय में रिश्वत लेने वाले क्लर्क प्रकाश पलासिया पर शनिवार को सस्पेंशन की कार्रवाई हो सकती है। लोकायुक्त ने नामली नायब तहसीलदार मनोज चौहान को नोटिस देकर उज्जैन तलब किया है। रिश्वत मामले में नायब तहसीलदार की भूमिका भी संदे
.
नामली के इसी कार्यालय में क्लर्क को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था।
40 हजार रुपए रिश्वत मांगी बता दें कि उज्जैन लोकायुक्त ने रतलाम के नामली तहसील ऑफिस के क्लर्क प्रकाश पलासिया को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया था। पंचेड़ निवासी गणपत पिता दयाराम हाडा की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी।
क्लर्क ने फरियादी के पक्ष में फैसला देने के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थे। पूर्व में 5 हजार रुपए लिए और शेष 35 हजार तीन-चार दिन में देने को कहा। गणेश ने लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की। प्लान के मुताबिक गुरुवार को किसान को 15 हजार रुपए देकर क्लर्क के पास भेजा। क्लर्क ने फरियादी से अपनी टेबल की दराज में रुपए रखवाए। रुपए रखते ही लोकायुक्त टीम को इशारा मिला और क्लर्क को गिरफ्तार कर रुपए भी जब्त किए।
इसलिए मांगी रिश्वत शिकायतकर्ता गणपत ने बताया ग्राम पंचेड़ में स्थित कृषि भूमि उसके पिता की मृत्यु के बाद स्वयं व उसके भाई, बहन व मां के नाम पर नामांतरण पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया था। कुछ समय बाद परिवार वालों ने उक्त भूमि उसे धोखे में रख जितेंद्र जाट को बेच दी। जिसके नामांतरण पर नामली तहसील ऑफिस में आपत्ति लगाई थी। आपत्ति के पक्ष में फैसला देने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। इस पूरे घटनाक्रम में फरियादी ने नायब तहसीलदार का भी नाम लिया है।
नोटिस देकर किया तलब लोकायुक्त इंस्पेक्टर दीपक शेजवार ने बताया कि नामली नायब तहसीलदार मनोज जैन की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्हें नोटिस दिया है। 7 जनवरी को उज्जैन कार्यालय बुलाया है।
इधर शुक्रवार को कलेक्टर राजेश बाथम लगातार मीटिंग में व्यस्त होने के कारण रिश्वत लेने वाले क्लर्क पर कार्रवाई नहीं कर पाए। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को क्लर्क को नामली तहसील कार्यालय से हटाकर रतलाम अटैच किया जा सकता है। नायब तहसीलदार मनोज चौहान से भी उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
#लकयकत #न #नयब #तहसलदर #क #दय #नटस #उजजन #तलब #कय #कलरक #क #रशवत #लन #क #ममल #म #हग #पछतछ #आज #ह #सकत #ह #कररवई #Ratlam #News
#लकयकत #न #नयब #तहसलदर #क #दय #नटस #उजजन #तलब #कय #कलरक #क #रशवत #लन #क #ममल #म #हग #पछतछ #आज #ह #सकत #ह #कररवई #Ratlam #News
Source link