0

लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते रीडर को पकड़ा: महिदपुर में दस्तावेज में त्रुटि ठीक करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत – Ujjain News

उज्जैन के महिदपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर दीपा चेलानी को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर ने पट्टे की जमीन के दस्तावेज में बदलाव करने के लिए किसान से रिश्वत मांगी थी।

.

लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि महिदपुर में रहने वाले हाकम चौहान के पास पट्टे की जमीन खेड़ा खजूरिया गांव में है। इसी जमीन के पेपर में नाम में हुई त्रुटि को बदलवाने के लिए हाकम ने महिदपुर तहसील में आवेदन दिया था।

यहां पदस्थ रीडर दीपा चेलानी ने त्रुटि ठीक करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। जिस पर हाकम ने 6 मार्च को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत की थी।

जिसके बाद लोकायुक्त ने ट्रेप प्लान किया और तहसील कार्यालय में पट्टे की जमीन के नाम में त्रुटि में बदलाव करवाने के लिए आवेदक को 5 हजार रुपए के साथ रीडर दीपा चेलानी के पास भेजा। यहां चेलानी द्वारा रुपए रखने के बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी महिला को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा लिया।

ट्रेप में लोकायुक्त निरीक्षक हिना डावर, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक मोहम्मद इसरार, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीता बेस, आरक्षक ऋतु मालवीय, कम्प्यूटर टाइपिस्ट अंजलि पुरानीया शामिल रहे।

#लकयकत #न #हजर #क #रशवत #लत #रडर #क #पकड़ #महदपर #म #दसतवज #म #तरट #ठक #करन #क #नम #पर #मग #थ #रशवत #Ujjain #News
#लकयकत #न #हजर #क #रशवत #लत #रडर #क #पकड़ #महदपर #म #दसतवज #म #तरट #ठक #करन #क #नम #पर #मग #थ #रशवत #Ujjain #News

Source link