0

लोकायुक्त में लंबे समय से पदस्थ चार डीएसपी, छह निरीक्षक और 24 आरक्षकों को हटाया

इन्हें पुलिस मुख्यालय व अन्य पुलिस इकाइयों में भेजा गया है। हालांकि, अभी कुछ डीएसपी व निरीक्षक तीन वर्ष से भी अधिक समय लोकायुक्त पुलिस में पदस्थ हैं। उधर, कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला था। लंबे समय से अधिकारियों की पदस्थापना पर प्रश्न उठाए थे।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Thu, 26 Dec 2024 09:40:00 PM (IST)

Updated Date: Thu, 26 Dec 2024 09:48:56 PM (IST)

लोकायुक्‍त में पदस्‍थ अधिकारियों को हटाया गया।

HighLights

  1. अभी भी कई डीएसपी व निरीक्षकों की पदस्थापना तीन वर्ष से अधिक की
  2. हटाने के आदेश जारी करने के साथ ही तत्काल कार्यमुक्त कर दिया है।
  3. इसके बाद इन्हें पुलिस मुख्यालय व अन्य पुलिस इकाइयों में भेजा गया है।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के आवास पर छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति के बाद अब विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाया गया है।

डीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने मुख्यालय व जोनल इकाइयों में पदस्थ चार उप पुलिस अधीक्षक, छह निरीक्षक और 24 आरक्षकों को हटाने के आदेश जारी करने के साथ ही तत्काल कार्यमुक्त कर दिया है।

सौरभ के आवास पर लोकायुक्त पुलिस ने 18 दिसंबर को छापा मारा था। छापे में सौरभ और उसके करीबी चेतन के ई-7 भोपाल स्थित आवास से आठ करोड़ रुपये की संपत्ति मिली थी।

अगले दिन मेंडोरी गांव में एक प्लांट में खड़ी चेतन की कार में 54 किलो सोना और लगभग 10 करोड़ रुपये नकद मिले थे। इसके बाद शंका जाहिर की जा रही थी कि लोकायुक्त छापे की सूचना लीक हुई है।

naidunia_image

इन उप पुलिस अधीक्षकों को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा

  • प्रवीण नारायण बघेल – इंदौर
  • बसंत श्रीवास्तव – उज्जैन
  • राजेश खेड़े – रीवा
  • प्रमेंद्र कुमार सिंह – रीवा

इन निरीक्षकों को हटाकर पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया

  • मयूरी गौर – भोपाल
  • नीलम पटवा – भोपाल
  • भूपेंद्र कुमार दीवान – जबलपुर
  • राजेश ओहरिया – इंदौर
  • अराधना डेविस – ग्वालियर
  • जियाउल हक – रीवा

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-four-dsps-six-inspectors-and-24-constables-posted-for-a-long-time-in-lokayukta-have-been-removed-8373872
#लकयकत #म #लब #समय #स #पदसथ #चर #डएसप #छह #नरकषक #और #आरकषक #क #हटय