0

लोक निर्माण विभाग में कर्मचारी संघ का विस्तार: अरेरा हिल्स कार्यालय में रत्नेश सोंधिया बने विभागीय समिति अध्यक्ष – Bhopal News

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिला भोपाल में लोक निर्माण विभाग के अरेरा हिल्स स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई। प्रमुख अभियंता कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड-3 रत्नेश सोंधिया को

.

यह नियुक्ति जिला संयोजक जितेंद्र शाक्य द्वारा की गई, जिसमें प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में राजकुमार चंदेल, केबी मेवाड़े और हेमंत अजानिया सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे। सोंधिया की नियुक्ति पर सभी कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश और जिला नेतृत्व का आभार जताया। यह नियुक्ति संगठन के विस्तार और मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

#लक #नरमण #वभग #म #करमचर #सघ #क #वसतर #अरर #हलस #करयलय #म #रतनश #सधय #बन #वभगय #समत #अधयकष #Bhopal #News
#लक #नरमण #वभग #म #करमचर #सघ #क #वसतर #अरर #हलस #करयलय #म #रतनश #सधय #बन #वभगय #समत #अधयकष #Bhopal #News

Source link