32 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक
हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ इंटेंस कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है। यह फिल्म इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने निःसंतान दंपतियों को संतान सुख देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म में अनुपम खेर,अदा शर्मा, इश्वाक सिंह, ईशा देओल, मेहरजान और सुशांत सिंह की अहम भूमिका है।
हाल ही में इस फिल्म को लेकर विक्रम भट्ट, ईशा देओल, इश्वाक सिंह और अदा शर्मा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने बताया कि उनकी पिछली फिल्मों की वजह से लोग उन्हें हॉरबल मैन समझने लगे थे। बातचीत के दौरान डायरेक्टर विक्रम भट्ट और स्टार कास्ट ने क्या कहा, पढ़िए इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत के कुछ खास अंश..

हॉरर जॉनर आपका बहुत ही फेवरेट रहा है। इस बार कुछ नया सोचा आपने?
विक्रम भट्ट- एक बार मॉल से गुजर रहा था किसी ने कहा कि आपने ऐसी-ऐसी फिल्में बनाई हैं। आप हॉरबल मैन हैं। मैंने सोचा कि अब हॉरबल टैग का कुछ करना पड़ेगा। सोचा कि हॉरबल से निकलकर कुछ फैंटास्टिक किया जाए। डॉ. अजय मुर्डिया से मेरी मुलाकात हुई। मैंने देखा की उनकी जिंदगी की कहानी में कहीं ना कोई कहानी छुपी हुई है। उसे ड्रामेटिक बनाकर एक कहानी लिखी और उस पर यह फिल्म शुरू हुई।
इससे पहले आपने जो हॉरर फिल्में बनाई हैं, उसे किस तरह से देखते हैं?
विक्रम भट्ट- लोग सोचते हैं कि हिंदुस्तान में जो हॉरर फिल्में बनती हैं। वह हॉरर की वजह से चलती है। यह गलत है। हिंदुस्तान में हॉरर फिल्में इमोशन पर ही चलती हैं। मैंने जो भी हॉरर फिल्में बनाई हैं। वह इस लिए चली क्योंकि उसमें इमोशनल पहलू थे। उसमें म्यूजिक बहुत अच्छा था। किरदार के साथ दर्शकों का जुड़ना बहुत जरूरी है। इमोशनल फिल्म हमेशा बना रहा था। उसमें भूत विलेन था। ‘तुमको मेरी कसम’ में इंसान विलेन है।

ईशा, आप को इस फिल्म में क्या खास बात नजर आई?
फिल्म कहानी दो टाइम लाइन में चलती है। मेरे लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग फैक्टर है। इसमें डिफेंस लॉयर मीनाक्षी का किरदार निभा रही हूं। पहली बार मैंने इस तरह का किरदार निभाया है। यह बहुत ही चैलेंजिंग रोल है। इसे निभाकर बहुत मजा आया। काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रही हूं तो मुझे इसी तरह की चैलेंजिंग रोल करना था । मैं बहुत खुश हूं कि विक्रम ने इस किरदार के लिए मुझे सोचा और खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि अनुपम खेर जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। मुझे लगता है कि अब मैं सही हाथों में हूं।
इश्वाक, शूटिंग के दौरान किस तरह के मोमेंट्स रहे हैं?
हर दिन की शूटिंग के बहुत सारे यादगार क्षण रहे हैं। मैंने अबतक ज्यादातर न्यूकमर्स के साथ काम किए हैं। इस फिल्म में इंडस्ट्री के पिलर्स के साथ काम करने का मौका मिला है। विक्रम सर की ‘गुलाम’ और ‘राज’ जैसी फिल्में देखकर इंस्पायर हुआ हूं। इन फिल्मों को देखकर एक्टर बनने की प्रेरणा मिली। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ मेरी स्कूलिंग भी हो रही थी। शूटिंग पर हर दिन इस उत्साह के साथ आता था कि आज इस सीन को कैसे अप्रोच करेंगे।

अदा, अनुपम खेर के साथ फिल्म में काम करने के कैसे अनुभव रहे हैं?
इस फिल्म में अनुपम जी के साथ मेरा कोई सीन नहीं है। जब मेरी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज हुई थी तब अनुपम खेर जी ने मेरी बहुत तारीफ की थी। उस फिल्म का लोग बहुत विरोध कर रहे थे, लेकिन अनुपम जी ने बिना किसी की परवाह के अपनी बात रखी थी। उनके दिल में जो भी बात होती है, बोल देते हैं।
Source link
#लग #हरबल #मन #समझन #लग #थ #वकरम #भटट #बल #इस #टग #स #बचन #क #लए #करट #रम #डरम #बनई #ईश #बल #सह #हथ #म #ह
2025-03-08 00:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpeople-started-considering-him-a-horrible-man-134602006.html