0

लोडिंग वाहन में रखा लोहे का खंभा महिला को लगा,मौत: सागर के तिली मार्ग पर हादसा, भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की – Sagar News

वाहन में आग लगाने की कोशिश, पुलिस ने बुझाई।

सागर के तिली तिगड्‌डा स्थित घरौंदा आश्रम के पास रविवार रात लोडिंग वाहन में लोड लोहे का खंभा महिला को लग गया। घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य महिला घायल हो गई। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़

.

जानकारी के अनुसार, कृष्णा बाई आदिवासी (45) निवासी तिली क्षेत्र हरिबाई के साथ बीएमसी में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने गई थी। खाना देकर अस्पताल से वापस पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान घरौंदा आश्रम के पास लोडिंग वाहन लोहे के खंभे लादे जा रहा था। अचानक से वाहन अनियंत्रित हो गया। सामने से आ रही बस ने उसे बचाया, तभी लोडिंग वाहन में लोड लोहे का खंभा कृष्णा बाई और हरिबाई को जा लगा। घटना में कृष्णा बाई के सिर में खंभा लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हरिबाई घायल हुई है।

घटना देख आसपास के लोग और राहगीर जमा हो गए। उन्होंने घटना का विरोध किया। विरोध में लोडिंग वाहन में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही आग लगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया। वहीं भीड़ को खदेड़ा। इसी दौरान मृतक के परिवार वालों ने हंगामा किया। पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें शांत कराया। मामले में गोपालगंज थाना पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटनास्थल की तस्वीरें..

लोडिंग वाहन में लदे थे लोहे के खंभे।

घटना का विरोध करते लोग, समझाइश देती पुलिस।

घटना का विरोध करते लोग, समझाइश देती पुलिस।

भीड़ को खदेड़ती हुई पुलिस।

भीड़ को खदेड़ती हुई पुलिस।

#लडग #वहन #म #रख #लह #क #खभ #महल #क #लगमत #सगर #क #तल #मरग #पर #हदस #भड़ #न #वहन #म #तड़फड़ #कर #आग #लगन #क #कशश #क #Sagar #News
#लडग #वहन #म #रख #लह #क #खभ #महल #क #लगमत #सगर #क #तल #मरग #पर #हदस #भड़ #न #वहन #म #तड़फड़ #कर #आग #लगन #क #कशश #क #Sagar #News

Source link