0

लोडेड पिस्टल लेकर लूट करने निकले बदमाश पकड़ाए: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, दोनों पर दर्ज हैं 12 से ज्यादा केस – Rewa News

रीवा पुलिस ने गुरुवार सुबह दो आदतन अपराधियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। बताया गया कि दोनों आरोपी हथियार लेकर किसी राहगीर के साथ लूट की घटना को अंजाम देने निकले थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दे दी। जहां सूचना पाकर मौके पर प

.

सीएसपी शिवाली तिवारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो लड़के अवैध रूप से लोडेड पिस्टल और जिन्दा कारतूस लेकर निपनिया पुल के पास घूम रहे हैं। जो गम्भीर घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर से सूचना पाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लोडेड पिस्टल और 1 जिन्दा कारतूस पकड़ा गया है।

जब युवकों से नाम-पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम इतिहास चौधरी (24 वर्ष, निवासी, रामकुई) और दूसरे ने अपना नाम राहुल रजक उर्फ राहुल रसिया (27, निवासी, रसिया मोहल्ला) बताया। पकड़े गए आरोपियों में राहुल रसिया आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ शहर के सिविल लाइन, अमहिया और अन्य थानों में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण पंजीकृत हैं।

आरोपियों के कब्जे से लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त कर अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से दोनों को न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है। आरोपी राहुल रजक पर 8 मामले दर्ज हैं।

#लडड #पसटल #लकर #लट #करन #नकल #बदमश #पकड़ए #मखबर #क #सचन #पर #पलस #न #क #कररवई #दन #पर #दरज #ह #स #जयद #कस #Rewa #News
#लडड #पसटल #लकर #लट #करन #नकल #बदमश #पकड़ए #मखबर #क #सचन #पर #पलस #न #क #कररवई #दन #पर #दरज #ह #स #जयद #कस #Rewa #News

Source link