आरोपी ने धोखे से एसबीआई में करंट खाता खुलवा लिया। काफी दिनों तक लोन न मिलने पर महिला ने श्याम से बातचीत बंद कर दी। कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने काॅल कर माया से पूछताछ की और बताया कि उसके खाते में तो ठगी के लाखों रुपये जमा हुए है। महिला ने श्याम को काल लगाया तो उसने फोन ही बंद कर लिया।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Tue, 11 Feb 2025 08:06:23 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Feb 2025 11:56:00 PM (IST)
HighLights
- धोखाधड़ी के लाखों रुपये जमा करवा लिए।
- पुलिस अब आरोपितों की तलाश में जुटी है।
- वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से चर्चा हुई थी।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। महात्मा गांधी(एमजी) रोड़ पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर साइबर अपराधियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपितों ने पर्सनल लोन का झांसा देकर बैंक में खाता(करंट) खुलवाया और धोखाधड़ी के लाखों रुपये जमा करवा लिए। पुलिस अब आरोपितों की तलाश में जुटी है। महिला की आरोपितों से वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से चर्चा हुई थी।
यह है पूरा मामला
- टीआई विजयसिंह सिसोदिया के मुताबिक कुलकर्णी नगर निवासी माया कालरवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
- 40 वर्षीय माया ब्यूटी पार्लर संचालित करने के साथ प्रापर्टी खरीदने-बेचने का व्यवसाय भी करती है।
- उसने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष मई माह में वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से श्याम नामक व्यक्ति से चर्चा हुई थी।
- माया को रुपयों की आवश्यकता थी।
- आरोपित ने बैंक से पर्सनल लोन दिलाने का झांसा दिया और फोटो,पेनकार्ड,गुमाश्ता लाइसेंस लेकर भंडारी ब्रिज पर बुलाया।
- सोमवार को महिला से आवेदन लेकर श्याम व उसके साथियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-opened-an-account-by-giving-pretext-of-loan-case-filed-for-depositing-lakhs-of-rupees-by-fraud-8379901
#लन #क #झस #दकर #खत #खलवय #ठग #क #लख #रपय #जम #करन #पर #कस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-opened-an-account-by-giving-pretext-of-loan-case-filed-for-depositing-lakhs-of-rupees-by-fraud-8379901