0

वन विभाग की देवरी गेम रेंज टीम ने पकड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली: चंबल नदी से निकाली गई रेत लोड थी, ड्राइवर गिरफ्तार – Morena News

मुरैना के वन विभाग की अंबाह गेम रेंज की टीम ने गुरुवार को चंबल नदी के कुठियाना घाट पर एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। उसमें अवैध रेत लोडेड थी।

.

टीम ने कृष्णा गुर्जर नाम के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वह दिमनी क्षेत्र के लहर गांव का निवासी है। ट्रैक्टर-ट्राली की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। SDO भूरा गायकवाड का कहना है कि ट्रैक्टर वन विभाग ने राजसात कर विभाग के देवरी स्थित डिपो में रखवा दिया है।

पकड़ने वाली टीम

#वन #वभग #क #दवर #गम #रज #टम #न #पकड #टरकटरटरल #चबल #नद #स #नकल #गई #रत #लड #थ #डरइवर #गरफतर #Morena #News
#वन #वभग #क #दवर #गम #रज #टम #न #पकड #टरकटरटरल #चबल #नद #स #नकल #गई #रत #लड #थ #डरइवर #गरफतर #Morena #News

Source link