0

वन विभाग ने पकड़ी अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रालियां: 10 लाख रुपए का सामान जब्त, ड्राइवर मौके से फरार – Morena News

अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली जब्त।

वन विभाग ने मुरैना के सबलगढ़ क्षेत्र में सोमार को अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया। पहली कार्रवाई में अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई, जबकि दूसरी कार्रवाई में चंबल नदी से अवैध रूप से रेत लेकर जा रही एक ट्र

.

जानकारी के मुताबिक वन विभाग के सामान्य परिक्षेत्र विभाग के रेंजर अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन कर्मचारियों की टीम ने टेटरा रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली को रोका, जिसमें अवैध पत्थर भरे हुए थे। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जप्त ट्रैक्टर ट्राली को सबलगढ़ पुलिस थाने ले जाया गया और पुलिस की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।

वन अमला ने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा।

चंबल नदी के अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी

दूसरी कार्रवाई में वन विभाग की गेम रेंज टीम ने चंबल नदी के अटार घाट से अवैध रेत लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। रेंजर कोडियार और उनकी टीम ने ट्राली का पीछा कर उसे रोका। यहां भी चालक भागने में सफल रहा। ट्रैक्टर ट्राली को सबलगढ़ पुलिस थाने में जमा करा दिया गया। इसकी अनुमानित कीमत भी 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

वन विभाग के एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि दोनों कार्रवाइयों में विभाग ने लगभग 10 लाख रुपए का मसरूका जब्त किया है। सबलगढ़ टीम ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

#वन #वभग #न #पकड #अवध #खनन #म #लपत #द #टरकटरटरलय #लख #रपए #क #समन #जबत #डरइवरमक #स #फरर #Morena #News
#वन #वभग #न #पकड #अवध #खनन #म #लपत #द #टरकटरटरलय #लख #रपए #क #समन #जबत #डरइवरमक #स #फरर #Morena #News

Source link