0

वन विहार में भ्रमण करना हुआ महंगा, पर्यटकों के लिए संशोधित दरें लागू, जानिए कितना लगेगा शुल्क

वन विहार में अब पैदल भ्रमण प्रति व्यक्ति 25 रुपये, स्वयं की साइकल से 30 रुपये, उद्यान की साइकिल से 40 रुपये, दोपहिया मोटर वाहन 2 व्यक्ति 80 रुपये, ऑटो रिक्शा चालक सहित अधिकतम 4 व्यक्ति 120 रुपये, हल्के 4 पहिया वाहन अधिकतम 5 व्यक्ति 300 रुपये प्रवेश शुल्क लगेगा।

By Ravindra Soni

Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 12:36:48 PM (IST)

Updated Date: Thu, 07 Nov 2024 11:19:09 PM (IST)

वन विहार नेशनल पार्क (फाइल फोटो)

HighLights

  1. विदेशी पर्यटकों के लिये शुल्क दोगुना होगा।
  2. तीन साल बाद बढ़ाईं पर्यटकों के लिए दरें।
  3. नाइट सफारी की दरों में भी बढ़ोतरी की गई।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण करना पर्यटकों के लिए महंगा हो गया है। प्रदेश शासन के वन विभाग ने इस प्राणी उद्यान में पर्यटकों के प्रवेश के लिए संशोधित दरें जारी कर दी गई हैं। यह दरें गुरुवार से प्रभावशील हो गईं। तीन साल बाद वन विहार में प्रवेश शुल्क बढ़ाया गया है।

ये हैं नई दरें

संशोधित दरों के मुताबिक वन विहार में अब पैदल भ्रमण प्रति व्यक्ति 25 रुपये, स्वयं की साइकल से 30 रुपये, उद्यान की साइकिल से 40 रुपये, दोपहिया मोटर वाहन 2 व्यक्ति 80 रुपये, ऑटो रिक्शा चालक सहित अधिकतम 4 व्यक्ति 120 रुपये, हल्के 4 पहिया वाहन अधिकतम 5 व्यक्ति 300 रुपये प्रवेश शुल्क लगेगा।

इसी तरह हल्के 4 पहिया वाहन 5 व्यक्ति से अधिक क्षमता वाले वाहन से भ्रमण करने पर 500 रुपये, मिनी बस अधिकतम 20 व्यक्ति 1100 रुपये, बस 20 से अधिक व्यक्ति 2200 रुपये, गोल्फ कॉर्ट से भ्रमण (प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त) प्रति व्यक्ति 60 रुपये लगेंगे।

5 वर्ष से अधिक 12 वर्ष तक की आयु के बच्चे 40 रुपये, 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे नि:शुल्क, पूरी गोल्फ कॉर्ट अधिकतम 6 व्यक्ति 400 रुपये और प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन से सफारी भ्रमण (प्रति ट्रिप) प्रति व्यक्ति 100 रुपये, 5 वर्ष से अधिक 12 वर्ष तक की आयु के बच्चे 30 रुपये, 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे नि:शुल्क तथा सम्पूर्ण वाहन (अधिकतम 6 व्यक्ति) 1000 रुपये देय होगा।

नाइट सफारी की दरें भी बढ़ाईं

वन विहार में दिन में घूमने के साथ-साथ रात में भ्रमण करना भी महंगा हो गया है। अब वन विहार प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से सूर्यास्त उपरांत सफारी भ्रमण (प्रति ट्रिप) प्रति व्यक्ति 300 रुपये, 5 वर्ष से अधिक 12 वर्ष तक आयु के बच्चे 150 रुपये, 5 वर्ष तक आयु के बच्चे नि:शुल्क और सम्पूर्ण वाहन (अधिकतम 6 व्यक्ति) 1500 रुपये देय होगा।

वन विहार के संचालक ने बताया कि बैटरी-चलित वाहनों के लिए उपरोक्त दरों की 75 प्रतिशत राशि देय होगी। शुल्क में प्रत्येक 3 वर्ष में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जिसे 5 तक पूर्णांकित किया जाएगा। विदेशी पर्यटकों के लिये शुल्क दोगुना होगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-visiting-van-vihar-has-become-expensive-revised-rates-are-applicable-for-tourists-know-how-much-fee-will-be-charged-8358355
#वन #वहर #म #भरमण #करन #हआ #महग #परयटक #क #लए #सशधत #दर #लग #जनए #कतन #लगग #शलक