0

वन स्टॉप सेंटर से 10फीट की दीवार फांदकर नाबालिग फरार: परिजनाें ने सेंटर पर लगाए आरोप; गार्ड की लापरवाही से हुई घटना – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के वन स्टॉप सेंटर की दीवाल फांदकर एक नाबालिग फरार हो गई। स्टाफ को जानकारी लगने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह मामला बुधवार सुबह 9:35 बजे का है। गुरुवार दोपहर में नाबालिग के परिजनों ने वन स्टॉप सेंटर पर जाकर हंगामा किया।

.

जानकारी के अनुसार बमीठा थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। जिसे बमीठा थाना पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से 20 दिसम्बर को उसे वन स्टाफ सेंटर भेज दिया था।

इसके बाद बुधवार सुबह 9:35 बजे नाबालिग वन स्टाफ सेंटर की 10 फिट की दीवार फांद कर फरार हो गई। स्टाॅफ ने शाम को उसकी तलाश की, नहीं मिलने पर देर रात वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी नेहा जैन ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं गुरुवार दोपहर 3 बजे लड़की के माता-पिता ने वन स्टॉप सेंटर में लड़की की पूछताछ की। जब लड़की नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उसके एक घंटे बाद सिविल लाइन थाने में वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

परिजनों ने लगाए आरोप

नाबालिग के पिता ने बताया कि गांव से 3 महीने पहले बच्ची को एक लड़के ने अगवा किया था। बमीठा पुलिस ने लड़की को पकड़कर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था, पिता ने आरोप लगाया कि वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने पैसा लेकर आरोपी लड़के के साथ लड़की को भगा दिया।

गार्ड की लापरवाही से हुई घटना

वहीं सेंटर अधीक्षका नेहा जैन ने बताया कि बच्ची cwc में आई थी। उसको यहां आश्रय दिया गया था, उन्होंने बताया कि गार्ड की लापरवाही है, वह देर से आया था। हम गार्ड पर कार्रवाई करेंगे। वहीं थाने और एसपी ऑफिस में लड़की के भागने की जानकारी दे दी गई है।

टीआई बोले- तलाश जारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि 20 दिसंबर को बमीठा थाने से एक नाबालिग लड़की वन स्टॉप सेंटर के सुपुर्द किया था। 25 तारीख की सुबह 9:30 बजे वह मौका देखकर भाग गई है। तलाश जारी है।

#वन #सटप #सटर #स #10फट #क #दवर #फदकर #नबलग #फरर #परजन #न #सटर #पर #लगए #आरपगरड #क #लपरवह #स #हई #घटन #Chhatarpur #News
#वन #सटप #सटर #स #10फट #क #दवर #फदकर #नबलग #फरर #परजन #न #सटर #पर #लगए #आरपगरड #क #लपरवह #स #हई #घटन #Chhatarpur #News

Source link