वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: भारत के लिए 18 मैच खेलें; 2022 में गुजरात टाइटंस टीम से IPL जीता
स्पोर्ट्स डेस्क57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वरुण एरोन ने IPL में खेले 52 मैचों में 44 विकेट लिए हैं।
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद यह घोषणा की।
वरुण ने 2023-24 रणजी सीजन के आखिर में रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब व्हाइट बॉल फॉर्मेट भी छोड़ने का फैसला ले लिया है। उन्होंने VHT 2024-25 के लिस्ट ए (वनडे) टूर्नामेंट के 4 मैचों में 53.33 के औसत से 3 विकेट लिए।
चोटों से उबरने में काफी मेहनत की: एरोन एरोन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, पिछले 20 वर्षों से मैं तेज गेंदबाजी कर रहा हूं। आज मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं। इतने साल में मैंने करियर के लिए खतरा बनी अनेक चोटों से उबरने में शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी मेहनत की, बार बार वापसी की और इसके लिए मैं अपने फिजियो, ट्रेनर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के कोचों को धन्यवाद देता हूं।
अब मैं अपने जीवन की छोटी छोटी खुशियों का लुत्फ उठाना चाहूंगा, लेकिन खेल से भी जुड़ा रहूंगा, जिसने मुझे सब कुछ दिया है। तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है और हमेशा मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहेगी।
वरुण एरोन की इंस्टाग्राम पर पोस्ट।
2011 में डेब्यू किया 35 वर्ष के एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2011 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेला था। वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे खेले।एरोन ने फर्स्ट क्लास करियर के 66 मैचों में 33.27 की औसत से 173 विकेट लिए।
150 kmph की रफ्तार से नाम बनाया एरोन ने 2010-11 विजय हजारे ट्रॉफी में 21 साल की उम्र में 150 kmph से ज्यादा की स्पीड से गेंद फेंककर अपनी पहचान बनाई थी। मगर बार-बार चोटिल होने के चलते वह टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे।
वरुण ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। घरेलू क्रिकेट में, एरोन ने 88 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें 26.47 की औसत और 5.44 की इकोनॉमी रेट से 141 विकेट लिए। टी-20 में उन्होंने 95 मैच में 8.53 की इकॉनमी रेट के साथ 93 विकेट लिए।
2022 में IPL चैंपियन बनें एरोन ने IPL में 9 सीजन तक खेला। जिसमें उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीम की ओर से परफॉर्म किया।
साल 2022 में नई फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे एरोन, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में IPL के विजेता भी बनें। MRF पेस एकेडमी के प्रोडक्ट रहे एरोन अब क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में नजर आते हैं।
वरुण एरोन 2022 में गुजरात टाइटंस टीम से IPL विजेता बनें।
[full content]
Source link
#वरण #एरन #न #इटरनशनल #करकट #स #सनयस #लय #भरत #क #लए #मच #खल #म #गजरत #टइटस #टम #स #IPL #जत