इंदौर में शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह सड़क पर लघुशंका करता हुआ दिखा। जोन-2 के डीसीपी ने उसे निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए। घटना से पुलिस विभाग की छवि को धक्का लगा है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 19 Jan 2025 08:18:59 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Jan 2025 08:33:02 PM (IST)
HighLights
- पुलिसकर्मी ने चौराहे पर किया टॉयलेट।
- शराब के नशे में एसआई ने की हरकत।
- डीसीपी ने एसआई को निलंबित किया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शुक्रवार रात इंदौर के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ। शराब के नशे में धुत एसआई चौराहे पर कार की आड़ में लघुशंका कर रहा था। वीडियो पलासिया चौराहा है। रविवार को जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने एसआई को निलंबित कर दिया। उसके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
कार रोक करने लगा लघुशंका
एसआइ प्रहलाद खंडाते एमआइजी थाना में पदस्थ है। ट्रैफिक होने के बावजूद एसआई ने अपनी कार रोकी और लघुशंका करने लगा। लोगों ने उसका वीडियो बनाया तो मुंह छुपाने लगा। उसकी कार की नंबर प्लेट भी टूटी हुई थी।
डीसीपी के मुताबिक एसआई के कारण विभाग की छवि धूमिल हुई है। तत्काल प्रभाव से निलंबित कर परदेशीपुरा एसीपी नरेंद्र रावत को जांच सौंपी है।
नशा कर वाहन चलाने पर सवा दो सौ वाहन कार-बाइक पकड़ी
नगरीय सीमा में शनिवार रात काम्बिंग गश्त की गई। रात तीन बजे तक चली कार्रवाई नें 1205 आपराधिक तत्वों की जांच की गई। पुलिस ने 586 के विरुद्ध कार्रवाई की है। सबसे ज्यादा कार्रवाई नशा कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध हुई है। पुलिस ने 212 दो व चारपहिया वाहन जब्त किए है।
पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह प्रति शनिवार काम्बिंग गश्त करवाते है। शनिवार को भी चारों जोन के डीसीपी अपने-अपने थाने का बल मैदान में उतारा। पुलिस ने चौराहों पर बैरिकेडिंग कर चालकों की ब्रिथ एनलाइजर से चैकिंग की। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई कर वाहन जब्त कर लिया।
Source link
#वरद #शरमसर #बच #चरह #न #कर #पर #कय #टयलट #घनन #करतत #क #Video #Viral #हन #पर #नलबत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-police-sub-inspecter-pee-on-car-at-intersection-in-indore-suspended-8377343