0

वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद गुकेश की नजर अन्य टूर्नामेंट पर, कहा- मैंने अपनी ट्रेनिंग…

वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद गुकेश की नजर अन्य टूर्नामेंट पर, कहा- मैंने अपनी ट्रेनिंग…

नई दिल्ली. डी गुकेश (Gukesh D) ने पिछले एक महीने में कई उपलब्धियां हासिल की हैं जिसमें विश्व चैम्पियनशिप में जीत के बाद हाल में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना जाना शामिल है लेकिन शतरंज का यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी अब 2025 में ‘चुनौतीपूर्ण’ वर्ष का सामना करने के लिए अपना ध्यान और लक्ष्य फिर से निर्धारित करना चाहता है.

गुकेश 17 जनवरी से नीदरलैंड के विज्क आन जी में शुरू होने वाले टाटा स्टील टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे जिसमें अनीश गिरी, अर्जुन एरिगेसी, फैबियानो कारूआना और आर प्रज्ञानानंद जैसे शीर्ष खिलाड़ी भी होंगे. गुकेश ने रविवार को वेस्टब्रिज कैपिटल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘हां, 2025 काफी चुनौती पेश करेगा. बहुत सारे नए और दिलचस्प टूर्नामेंट होंगे. विश्व चैम्पियनशिप अब बीती बात हो चुकी है. मैं इसे जीतकर और सभी पुरस्कारों से बहुत खुश हूं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब मैंने नये लक्ष्यों, नये टूर्नामेंट और तैयारी के नये तरीकों के बारे में सोचना शुरू कर दिया है. लक्ष्य और दृष्टिकोण वही रहेगा. अपना सर्वश्रेष्ठ देना, खुद को बेहतर बनाते रहना और जितना संभव हो सके उतने टूर्नामेंट जीतना. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि विश्व चैम्पियनशिप जीतना कैंडिडेट्स टूर्नामेंट की तरह होगा लेकिन निश्चित रूप से यह इससे अधिक होगा. मुझे खुशी है कि यह सम्मान और सुर्खियां मुझे मिल रही हैं. लेकिन मुझे लगता है कि ट्रेनिंग से इन चीजों को प्रबंधित किया जा सकता है. लेकिन (विश्व चैम्पियनशिप) मैच के बाद मुझे उबरने के लिए समय की भी जरूरत थी. मैंने थोड़ी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. लेकिन यह जल्द ही गंभीर हो जाएगी. ’

Tags: D Gukesh

[full content]

Source link
#वरलड #चपयनशप #जतन #क #बद #गकश #क #नजर #अनय #टरनमट #पर #कह #मन #अपन #टरनग..