0

‘वर्ल्ड टीबी डे’ आज, MYH से निकलेगी जनजागरूकता रैली: स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी मौजूद; इंदौर की 133 पंचायतें बनीं टीबी मुक्त – Indore News

‘वर्ल्ड टीबी डे’ के अवसर पर 24 मार्च को इंदौर में टीबी मुक्त संदेश के साथ विशाल जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली सोमवार सुबह 8 बजे एमवायएच परिसर से मधुमिलन चौराहे तक जाएगी।

.

इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, एनजीओ, टीबी पीड़ित सहायक संघ, एनजीओ सीईटीआई, इंदौर चेस्ट सोसाइटी, सरकारी नर्सिंग कॉलेज, चोइथराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अरविंदो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एसडीपीएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बॉम्बे कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आर्डी मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मदरमेरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था इंडिया आदि से जुड़े डॉक्टर्स, पदाधिकारी, कर्मचारी और स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

जन जागरूकता रैली का शुभारंभ डॉ. अरविंद घनघोरिया (डीन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज), सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या, टीबी पीड़ित सहायक संघ उपाध्यक्ष, डॉ. अतुल खराटे, जिला टीबी अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा किया जाएगा। रैली का उद्देश्य आम जनसमुदाय को टीबी के लक्षण, कारण और बचाव संबंधी जानकारी देना है।

टीबी पीड़ित सहायक संघ अध्यक्ष डॉ. विजय छजलानी द्वारा जनता से अपील की गई है कि दो हफ्ते से अधिक खांसी वाला ऐसा मरीज जिसे टीबी हो सकती है उसे खराश की जांच के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर अनिवार्य रूप से भिजवाएं।

सीएमएचओ ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में इंदौर सभी ग्राम पंचायतों में प्रतिवर्ष सर्वे किया जाकर ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किए जाने का अभियान किया जा रहा है। इसके तहत 2024-25 में इंदौर की 334 पंचायतों में से कुल 133 पंचायतों द्वारा टीबी मुक्त पंचायत संबंधित दावे स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित किए गए थे।

जिला स्तरीय वैरिफिकेशन टीम द्वारा सभी दावों का सत्यापन किए जाने के बाद इन 133 पंचायतों को 2024 के लिए टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इन पंचायतों के सरपंचों को कलेक्टर द्वारा जल्द अवॉर्ड दिए जाएंगे। इनमें से एक वर्ष वाली पंचायतों को ब्रॉन्ज अवॉर्ड और लगातार दो सालों तक टीबी मुक्त रहने वाली पंचायतों को सिल्वर अवॉर्ड एक समारोह में दिए जाएंगे।

डॉ. शैलेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि 2024 में जिले में नए टीबी मरीजों की खोज के लिए 1.24 लाख संभावित मरीजों की जांच की गई। इनमें 10,259 टीबी के मरीज और 216 ड्रग रजिस्टेंट टीबी मरीज पाए गए। शासन द्वारा इनका फ्री डॉट्स पद्धति से इलाज किया जा रहा है। शासन द्वारा टीबी मरीजों की जांच से लेकर पूरा उच्च गुणवत्ता वाला उपचार फ्री में किया जाता है।

#वरलड #टब #ड #आज #MYH #स #नकलग #जनजगरकत #रल #सवसथय #वभग #क #टम #रहग #मजद #इदर #क #पचयत #बन #टब #मकत #Indore #News
#वरलड #टब #ड #आज #MYH #स #नकलग #जनजगरकत #रल #सवसथय #वभग #क #टम #रहग #मजद #इदर #क #पचयत #बन #टब #मकत #Indore #News

Source link