0

वल्लभ भवन में नौकरी लगाने के नाम पर तीन से 12.45 लाख ठगे – Betul News

भोपाल के वल्लभ भवन में लिपिक की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख 45 हजार की ठगी करने वाले एक आरोपी को बीजादेही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

.

2 साल पहले भोपाल के अमित देशमुख ने अपने साथी धामन्या गांव निवासी राजेश पिता रामगोपाल यादव के साथ मिलकर बीजादेही क्षेत्र के 3 लोगों से 12 लाख 45 हजार लिए थे। उनके द्वारा आज तक ना रुपए लौटाए और ना ही नौकरी लगवाई। नौकरी नहीं लगने पर सुनील यादव ने 14 फरवरी को बीजादेही थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था आरोपी अमित और राजेश ने वल्लभ भवन में सहायक ग्रेड 2 और 3 के पद पर नौकरी लगाने के लिए सुनील यादव, दिलीप यादव, राकेश यादव से 12 लाख 45 हजार रुपए की ठगी की।बीजादेही पुलिस ने शिकायत की जांच कर आरोपी अमित देशमुख को भोपाल से गिरफ्तार किया। साथ ही कार भी जब्त की। इस मामले में राजेश यादव सहित एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

#वललभ #भवन #म #नकर #लगन #क #नम #पर #तन #स #लख #ठग #Betul #News
#वललभ #भवन #म #नकर #लगन #क #नम #पर #तन #स #लख #ठग #Betul #News

Source link