0

वार्ड 10 के उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत: कांग्रेस कैंडिडेट को मिले केवल 246 वोट, जमानत जब्त; 2548 वोट से जीते विनोद लोधा – Guna News

जीत का प्रमाण पत्र लेते भाजपा प्रत्याशी विनोद लोधा।

गुना नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 10 में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने एकतरफा जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 2548 वोट से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी को महज 246 वोट ही मिले, उनकी जमानत भी जब्त हो गई।

.

बता दें कि, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद डॉ. कल्याण लोधा का डेंगू से निधन हो गया था। इस वजह से वार्ड 10 में उपचुनाव हुआ। सोमवार को उपचुनाव के लिए मतदान किया गया। प्रमुख रूप से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ही मैदान में थे। भाजपा ने जहां डॉ. कल्याण लोधा के बेटे विनोद लोधा को प्रत्याशी बनाया, तो वहीं कांग्रेस ने प्रेमनारायण कुशवाह को मैदान में उतारा था।

सोमवार को पार्षद पद के लिए मतदान केन्‍द्र क्रमांक 45, 46, 47, 48 और मतदान केन्‍द्र क्रमांक 49 में मतदान हुआ। इसमें 1602 पुरूष और 1583 महिला मतदाताओं सहित कुल 3185 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता।

भाजपा प्रत्याशी को मिले 2794 वोट

गुरुवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस में सुबह 9 बजे से काउंटिंग हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की मौजूदगी में प्रकिया पूरी हुई। काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी विनोद लोधा को 2794 वोट मिले।

वहीं कांग्रेस कैंडिडेट प्रेमनारायण कुशवाह को महज 246 वोट ही मिले। निर्दलीय प्रत्याशी खालिद बंटी को 89 और अल्ताफ अहमद को 40 वोट मिले। पांचों मतदान केंद्रों पर नोटा को 16 वोट मिले।

कांग्रेस कैंडिडेट की जमानत जब्त

गुरुवार को हुई काउंटिंग के परिणामों में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। भाजपा प्रत्याशी को लगभग 88 प्रतिशत वोट मिले। बाकी सभी तीनों प्रत्याशियों को महज 12 प्रतिशत वोट ही मिले। इस जीत पर भाजपा प्रत्याशी विनोद लोधा ने सभी मतदाताओं का आभा माना। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार के नेतृत्व में पूरा चुनाव लड़ा गया। इस नतीजे से यह साफ है कि जनता ने विकास के मुद्दे पर मतदान किया है।

मतदाताओं ने वोट के जरिए अपने नेता स्व कल्याण लोधा को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जीताया है। यह भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है।

#वरड #क #उपचनव #म #भजप #क #एकतरफ #जत #कगरस #कडडट #क #मल #कवल #वट #जमनत #जबत #वट #स #जत #वनद #लध #Guna #News
#वरड #क #उपचनव #म #भजप #क #एकतरफ #जत #कगरस #कडडट #क #मल #कवल #वट #जमनत #जबत #वट #स #जत #वनद #लध #Guna #News

Source link